रेलवे ने दी बड़ी सौगात: जयपुर से मथुरा का सफर हुआ आसान शुरू हुई नई ट्रेन पढ़ें पूरा शेड्यूल

Jaipur News: कान्हा की जन्मभूमि मथुरा तक का सफर जयपुरवासियों के लिए आसान होने जा रहा है. जयपुर के श्रद्धालुओं को अब ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बड़ी सुविधा देते हुए जयपुर-बाड़ेमर ट्रेन का विस्तार कर दिया है. अब यह ट्रेन मथुरा तक चलेगी, जिसका फायदा कृष्ण-भक्तों को मिलेगा.

रेलवे ने दी बड़ी सौगात: जयपुर से मथुरा का सफर हुआ आसान शुरू हुई नई ट्रेन पढ़ें पूरा शेड्यूल
हाइलाइट्सपहले बाड़मेर-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन जयपुर में दस घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रहती थीजयपुर से सुबह 6:50 बजे रवाना होकर दोपहर बाद 12:15 बजे पहुंचेगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि जयपुर. जयपुर से मथुरा (Jaipur to Mathura) दर्शनों के लिए जाने वाले रेलयात्रियों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बाड़मेर-जयपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट रेल (Barmer-Jaipur Superfast rail) को मथुरा तक बढ़ा दिया है. ये रेल पहले बाड़मेर से जयपुर आने के बाद 10 से भी ज्यादा घंटों के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन (Jaipur railway station) पर हॉल्ट करती थी, लेकिन अब जयपुर से सीधे मथुरा के लिए रवाना होगी. इससे जयपुर के साथ-साथ बाड़मेर, जोधपुर और अलवर (Jodhpur and Alwar) समेत कई शहरों के यात्रियों को सीधे मथुरा जाने की सुविधा मिलेगी. बाड़मेर-जयपुर सुपरफास्ट रेल को जयपुर जंक्शन से सोमवार को जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन संख्या 20489 जयपुर-बाड़मेर का विस्तार अब वाया अलवर, मथुरा तक कर दिया गया है. इसकी विधिवत शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई. सांसद बोहरा ने जयपुर स्टेशन आगमन पर बाड़मेर मथुरा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे न केवल बाड़मेर से रेलयात्री सीधे मथुरा जा सकेंगे, बल्कि जयपुर से होकर गुजरने के कारण जयपुर के लोगों को भी फायदा होगा. Job Fair: अब जयपुर में लगेगा रोजगार मेला, 10 हजार प्लेसमेंट के लिए आज आ रही हैं 60 नामी कंपनियां आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट केस: आतंक फैलाने और बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश जयपुर एयरपोर्ट के आए अच्छे दिन: 4 साल बाद बढ़ा यात्री भार, जल्द शुरू होगी बैंकाक के लिए फ्लाइट DHOLPUR: एक ऐसी दुकान जहां साधु-संतों और असहाय लोगों को मिलता है रोजाना नि:शुल्क नाश्ता सिक्कों के शहंशाह के रूप में जाने जाते हैं बाड़मेर के सुशील सिंघल, 150 देशों के सिक्के और नोटों का संग्रह गाय के आते ही पलटी किस्मत, 1 करोड़ के बंगले में रहती है ठाठ से; घर को बना दिया 'स्वर्ग' पांडवों ने कौरवों को पराजित करने लिए डूंगरपुर के इस गांव में किया था यज्ञ, जानें पूरी कहानी  पत्नी के भाग जाने से आहत हुआ पति सुसाइड करने चढ़ा टॉवर पर, मंत्री पहुंची मौके पर और फिर... राजस्थान: विदेशी पावणों ने बनाए चाक पर मिट्टी के बर्तन, छाछ-राबड़ी की मनुहार से हुए अभिभूत भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में काम करने वाला मजदूर पहुंचा KBC की हॉट सीट पर, जारी हुआ प्रोमो Famous Paan: वाह! मंदिर की घंटी बजाओ पान पाओ...151 तरह के पान खिलाते हैं राजा बाबू Nagphani temple: राजस्थान का नागफणी मंदिर जहां 450 साल से बह रहा पानी लेकिन आता कहां से है ये... राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर पहले जयपुर में कई घंटे खड़ी रहती थी ट्रेन रेल मंडल ने अप्रेल से बाड़मेर से जयपुर के बीच में सप्ताह में पांच दिन के लिए इस ट्रेन का संचालन शुरू किया था. गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर से प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र, शनि व रविवार को रात 9:40 बजे रवाना होकर जोधपुर होते हुए सुबह 6:40 बजे जयपुर पहुंचती है. वापसी में गाड़ी संख्या 20490 जयपुर से रात 9 बजे रवाना होकर जोधपुर होते हुए सुबह 6:25 बजे बाड़मेर पहुंचती है. यह ट्रेन जयपुर में दस घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रहती थी. जयपुर से करीब साढ़े पांच घंटे में मथुरा पहुंचेगी रेलवे मंत्रालय द्वारा विस्तार के बाद अब यह गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर से रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद जयपुर से सुबह 6:50 बजे रवाना होकर सुबह 9:35 बजे अलवर होते हुए दोपहर 12:15 बजे मथुरा पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 20490 मथुरा से शाम 4 बजे रवाना होकर शाम 6:40 बजे अलवर होते हुए रात 9 बजे जयपुर पहुंचेगी और जोधपुर होते हुए सुबह 6:25 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jaipur news, Mathura temple, Railway NewsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 11:07 IST