कांग्रेस में RSS वाले लोग राहुल गांधी के सामने क‍िसे निकालने की हुई बात

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में कई जात‍िगत जनगणना, चुनाव आयोग समेत कई मुद्दों पर बात हुई. लेकिन एक नेता ने राहुल गांधी के सामने पार्टी से आरएसएस की सोच वाले लोगों को निकालने की मांग कर डाली.

कांग्रेस में RSS वाले लोग राहुल गांधी के सामने क‍िसे निकालने की हुई बात
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बेलगावी में चल रही है. इसमें कांग्रेस आने वाले द‍िनों का एजेंडा तय करेगी. पहले द‍िन पार्टी नेताओं ने अपनी बात रखी. लेकिन इसी बीच पार्टी के एक वर‍िष्‍ठ नेता ने राहुल गांधी से कुछ लोगों को पार्टी से तुरंत निकालने की मांग कर डाली. उन्‍होंने राहुल गांधी से कहा, हमारे अंदर यानी हमारी पार्टी में जो RSS की सोच वाले हैं, उनको निकालना पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने सीडब्‍ल्‍यूसी की बैठक में भी महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए. उन्‍होंने चुनाव आयोग की भूमिका को संद‍िग्‍ध करार दिया. कहा- महाराष्ट्र की 118 सीटों पर वोटर 72 लाख वोटर जोड़े गए , इनमें से 102 पर बीजेपी जीती. लोकसभा चुनाव में जो वोटर लिस्ट था, विधानसभा चुनाव में उसमें बड़ा बदलाव हुआ. एकदम साफ है, कहीं तो गड़बड़ है. तेलंगाना की तर्ज पर जात‍ि जनगणना हो बैठक में बीजेपी के धर्म की राजनीत‍ि का जवाब देने पर भी बात हुई. नेताओं ने कहा, बीजेपी की धर्म की राजनीति को काउंटर करने के लिए तेलंगाना की तर्ज पर कांग्रेस को अपने द्वारा शासित हर राज्य में जाति जनगणना करवानी चाहिए. इसे बड़े पैमाने पर उठाना चाहिए. जात‍ि जनगणना से साफ हो जाएगा क‍ि क‍िस जात‍ि के क‍ितने लोग हैं. मुस्‍ल‍िम पार्टी बुलाने पर डरें नहीं गौरव गोगोई ने कहा, राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही जिला स्तर पर जाकर लोगों और कार्यकर्ताओं से मिलना होगा. हम लोग राहुल गांधी से मिल लेते हैं. संसद में, बैठकों में लेकिन आम कार्यकर्ता नहीं मिल पाता. सुप्र‍िया श्रीनेत ने कहा, हमें मुस्लिम पार्टी बुलाने से हम कई बार डर जाते हैं लेकिन अगर हम सेकुलर पार्टी हैं तो हमें इससे डरना नहीं है. हमको हिन्दू मुस्लिम सबकी बात करनी है. Tags: Congress, Rahul gandhi latest newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 18:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed