बड़े भाई ने मोबाइल चलाने से रोका बहन ने उठाया रोंगटे खड़े करने वाला कदम

आरोपी लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई देवप्रसाद वर्मा (18) के साथ घर पर थी. परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे, तब देवप्रसाद ने उसे डांटा और कहा कि वह मोबाइल फोन पर लड़कों से बात करती है

बड़े भाई ने मोबाइल चलाने से रोका बहन ने उठाया रोंगटे खड़े करने वाला कदम
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) जिले में कथित तौर पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए डांटने पर 14 वर्षीय लड़की ने अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छुईखदान थाना क्षेत्र के अमलीडीहकला गांव में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने लड़की को शनिवार को हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई देवप्रसाद वर्मा (18) के साथ घर पर थी. परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे, तब देवप्रसाद ने उसे डांटा और कहा कि वह मोबाइल फोन पर लड़कों से बात करती है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देवप्रसाद ने उसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा. ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल, आतिशी के खिलाफ मानहानि मामले में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज, 16 मई को होगी अगली सुनवाई उन्होंने बताया कि जब देवप्रसाद सो रहा था तब लड़की ने कथित तौर पर अपने भाई के गले पर कुल्हाड़ी से वार किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद लड़की नहाने चली गई और अपने कपड़े पर लगे खून के धब्बे साफ किए, बाद में उसने पड़ोसियों को बताया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. लड़की से पूछताछ की गई और इस दौरान उसने अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस द्वारा जांच किए जाने के दौरान बार-बार संदेह छोटी बहन पर ही जा रहा था. पुलिस ने केस को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक के अलावा साइबर टीम और डॉग स्क्वॉड तक की मदद ली थी. आखिरकार लड़की ने शनिवार को अपना गुनाह कबूल लिया. उसे पहले किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया इसके बाद फिलहालस उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (भाषा के इनपुट के साथ) Tags: Brutal crime, Cruel murderFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 02:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed