महाराष्ट्र: सांगली में 4 साधुओं से मारपीट को लेकर शिवसेना-BJP में जुबानी जंग 6 आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र: सांगली में 4 साधुओं से मारपीट को लेकर शिवसेना-BJP में जुबानी जंग 6 आरोपी गिरफ्तार
ये सभी साधु सोमवार को लवंगा गांव के एक मंदिर में रुके थे. उन्होंने मंगलवार सुबह सफर शुरू करते समय यहां एक लड़के से रास्ता पूछा, जिससे वहां कुछ ग्रामीणों को शक हुआ कि ये बच्चे चोरों का गिरोह हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने इन साधुओं से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद उनके बीच कहासुनी हो गई.
हाइलाइट्सये चारों साधु एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर शहर की ओर जा रहे थे.रास्ते में वे लवंगा गांव के एक मंदिर में रुके, जहां से निकलते समय उन्होंने एक बच्चे से रास्ता पूछा.इससे कुछ ग्रामीणों को शक हुआ कि ये बच्चे चोरों का गिरोह है, जिसके बाद उन्होंने साधुओं से मारपीट की.
मुंबई. महाराष्ट्र के सांगली में बच्चों का अपहरण करने वाले चोरों का गिरोह समझकर चार साधुओं को बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है. यह घटना सांगली जिले के लवंगा की है. यहां उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार साधु एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर शहर की ओर जा रहे थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये सभी साधु सोमवार को लवंगा गांव के एक मंदिर में रुके थे. उन्होंने मंगलवार सुबह सफर शुरू करते समय यहां एक लड़के से रास्ता पूछा, जिससे वहां कुछ ग्रामीणों को शक हुआ कि ये बच्चे चोरों का गिरोह हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने इन साधुओं से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद उनके बीच कहासुनी हो गई.
इससे नाराज ग्रामीणों ने कथित रूप से उन साधुओं को कार से बाहर निकाला और उनके साथ मारपीट की. उन्हें लाठियों और पट्टियों से बुरी तरह पीटा गया. इस घटना की सूचना मिलते ही उमड़ी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बीजेपी-शिवसेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप
साधु-संतों के साथ मारपीट के मामले को देखते हुए राज्य में राजनीति भी गर्मा गई है. शिवसेना ने बीजेपी पर सवाल खड़े करते हुए पूरे मामले में जांच की मांग की. वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की मांग की.
शिवसेना प्रवक्ता आंनद दुबे का कहना है कि, ‘महाराष्ट्र के सांगली में साधु-संतों की पिटाई का मामला सामने आया है और मौजूदा सरकार शांत है. यह सरकार अपने आप को हिंदुओं की सरकार कहती है, लेकिन उनके राज में साधु-संतों पर हमले हो रहे है. जब हमारी सरकार में ऐसा हुआ था तो काफी सवाल उठाए गए. अब क्या? हम चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिए.’
वहीं बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा, ‘महाराष्ट्र के सांगली में साधु-संतों की पिटाई के मामले की हम आलोचना करते हैं. पहले की सरकार ने पालघर के मामले में कोई कार्रवाई नहीं थी, लेकिन अब यह नई सरकार है. हम इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. साधु-संतों की पिटाई को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा.’
सियासी हंगामे के बाद हरकत में आई पुलिस
दरअसल इस मामले में सांगली पुलिस ने शुरुआत में कोई मामला दर्ज नहीं किया. तब पुलिस का कहना था कि पीड़ितों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है, इसलिए पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया. हालांकि राजनीतिक बवाल बढ़ने पर सांगली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और वीडियो में साधुओं की मारते दिखे लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, वीडियो के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य तलाश जारी है.
सांगली के एसपी दीक्षित गेदाम इस घटना का जानकारी देते हुए बताया, ‘कल सांगली में एक घटना घटी है, जिसमें कुछ साधुओं के साथ मारपिट हुई है. वो लोग कर्नाटक से पंडरपुर जा रहे थे, उन्होंने गांव के कुछ लोगों से रास्ता पूछा. जिसके बाद बच्चा चोर की अफवाह की वजह से लोगों ने उनके साथ मारपिट की. साधुओं ने शिकायत नहीं दी थी, इसलिए हमने मामला दर्ज नहीं किया था. लेकिन वीडियो के आधार पर हमने स्वत: संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया है. 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.’
महाराष्ट्र में साधु-संतों के साथ मारपीट का यह दूसरा मामला है. इससे पहले वर्ष 2020 में मुंबई से सटे पालघर में भी चोर समझ कर लोगों ने दो साधुओं और उनके ड्राईवर को पीट-पीटकर मार डाला था. अब सांगली पुलिस इस मामले को काभी गंभीरता से ले रही है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Maharashtra News, Shiv senaFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 16:19 IST