अब आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर IIT के लड़कों ने खोजा अचूक उपाय
IIT दिल्ली के प्रोफेसर जावेद शेख की टीम ने मॉस्किटो-रिपेलेंट डिटर्जेंट बनाया है. ये एक ऐसा डिटरजेंट है जो मच्छरों को भगाने वाले लिक्विड्स का छुटकारा कर देगा. इस मच्छर भगाने वाले डिटर्जेंट का सफल प्रयोग हो चुका है. ये मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छरों को कपड़ों से दूर रखेगा.