जिस राहुल गांधी के लिए अखिलेश ने लगाई ‘पॉलिटिकल जंप’ असल में उसी से है खतरा
इलेक्शन कमीशन के खिलाफ जंग में राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव कदमताल करते दिखे. उनके लिए पॉलिटिकल जंप भी लगाई. लेकिन बात जब चुनावी हो तो इसी राहुल गांधी से अखिलेश की राजनीति को सबसे बड़ा खतरा नजर आता है.
