Pithoragarh: पर्वतीय क्षेत्रों में मददगार साबित होगी कैच द रेन बारिश का पानी जमा करने को हो रहा ये काम

Catch The Rain: साल दर साल सूखते जा रहे जल स्रोतों को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में बारिश के पानी को इकट्ठा कर प्रयोग में लाने के लिए कैच द रेन अभियान चलया जा रहा है. वहीं, पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कैच द रेन अभियान के तहत होने वाले कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Pithoragarh: पर्वतीय क्षेत्रों में मददगार साबित होगी कैच द रेन बारिश का पानी जमा करने को हो रहा ये काम
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी पिथौरागढ़. देश में साल दर साल सूखते जा रहे जल स्रोतों को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में बारिश के पानी को इकट्ठा कर प्रयोग में लाने के लिए कैच द रेन (Catch The Rain) अभियान चलाया जा रहा है, जिससे देशभर में भूमिगत जल के कम हो रहे लेवल को बचाया जा सके. साथ ही आज कई ऐसे पानी के प्राकृतिक स्रोत हैं, जो सूख चुके हैं. ऐसे में भविष्य के लिए पानी को बचाने की जरूरत है, जिसमें कैच द रेन अभियान मददगार साबित हो सकता है. बात अगर उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों की करें, तो यहां सिंचाई व्यवस्था ज्यादातर बारिश पर ही निर्भर रहती है. ऐसे में इस योजना के तहत बारिश के पानी को इकट्ठा करने के लिए पिथौरागढ़ जिले में प्रशासन द्वारा ग्रामीण इलाकों में चेकडैम और सिंचाई टैंक बनवाए जा रहे हैं, जो निश्चित ही मददगार साबित होंगे. जिले की मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने इस योजना के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि पिथौरागढ़ प्रशासन द्वारा केंद्र सरकार की कैच द रेन योजना के तहत जिले में विभिन्न कार्य चल रहे हैं, जिसमें से अब सभी सरकारी भवनों को बारिश के पानी को इकट्ठा करने की तकनीक से बनाया जाएगा. उत्तराखंड में मॉनसून की अब शुरुआत हो चुकी है और कैच द रेन अभियान के तहत होने वाले कार्यों में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं. पहाड़ों में प्राकृतिक स्रोतों को बचाने के मकसद से वृक्षारोपण अभियान के लिए भी प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ी को भी शुद्ध पानी मिल सके. वर्षा जल संग्रहण निश्चित ही पहाड़ों में लोगों की परेशानियों को दूर करने में मददगार होंगे, जिसके लिए वैज्ञानिक तरीके से प्लान बनाने की बात भी सीडीओ अनुराधा पाल ने कही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh hindi newsFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 16:56 IST