पंजाब सरकार ने एमएसपी पर मूंगी खरीद की तारीख बढ़ाई किसानों को फायदा
पंजाब सरकार ने एमएसपी पर मूंगी खरीद की तारीख बढ़ाई किसानों को फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्य सरकार ने राज्य में 4807 मीट्रिक टन गर्मियों की मूंगी की खरीद की है. साथ ही किसानों को उनकी उपज के लिए 32.23 करोड़ रुपए की अदायगी जारी की गई है, जो कुल अदायगी का 92.15 प्रतिशत बनती है. भगवंत मान ने कहा कि आने वाले दिनों में बाकी अदायगी भी जल्दी ही जारी कर दी जायेगी.
चंडीगढ़. राज्य भर के मूंगी के काश्तकारों को बड़ी राहत देते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गर्मियों की मूंगी की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तारीख को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया है. इससे पहले राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंगी की फसल की खरीद 31 जुलाई को खत्म होनी थी. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने की सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने इस खरीद सीजन को 10 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है. भगवंत मान ने कहा कि जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसल नहीं बेची, वह अब बढ़ी हुयी तारीख तक इसको मंडियों में बेच सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीद के लिये राज्य की नोडल एजेंसी मार्कफैड्ड के प्रबंध निर्देशक (एम.डी.) रामवीर को इस सम्बन्धी जरूरी निर्देश दिए गए हैं. उनकी सरकार ने मूंगी के दाने के सिकुड़ने के कारण किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बेची गई मूंगी की फसल के लिए 1000 रुपए प्रति क्विंटल तक की राशि देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यह राशि उन सभी मूंगी काश्तकारों को भी दी जायेगी, जिन्होंने अपनी फसल पहले ही व्यापारियों को बेच दी है. भगवंत मान ने कहा कि वह पहले ही अधिकारियों को हिदायत कर चुके हैं कि सम्बन्धित किसानों को इस राशि की अदायगी की प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी यकीनी बनाया जाये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्य सरकार ने राज्य में 4807 मीट्रिक टन गर्मियों की मूंगी की खरीद की है. साथ ही किसानों को उनकी उपज के लिए 32.23 करोड़ रुपए की अदायगी जारी की गई है, जो कुल अदायगी का 92.15 प्रतिशत बनती है. भगवंत मान ने कहा कि आने वाले दिनों में बाकी अदायगी भी जल्दी ही जारी कर दी जायेगी.
बता दें कि किसानों को फसलीय विभिन्नता के लिए उत्साहित करने और उनकी आय में विस्तार करने के लिए मुख्यमंत्री की पहल के तहत गर्मियों की मूंगी की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से सीधा 7275 रुपए प्रति क्विंटल के अंतर्गत खरीद शुरू की थी. इस कदम से किसानों को गेहूं की कटाई और धान की काश्त के समय के दौरान औसतन प्रति एकड़ पांच क्विंटल उपज के लिहाज से 36 हजार रुपए की अतिरिक्त आय होगी. मुख्यमंत्री द्वारा की अपील को सकारात्मक समर्थन देते हुये राज्य के किसानों ने इस साल लगभग एक लाख एकड़ क्षेत्रफल में गर्मियों की मूंगी की बुवाई की है, जबकि पिछले साल यह 50,000 एकड़ क्षेत्रफल में थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, Kisan, Punjab newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 20:38 IST