पंजाब: कोटकपूरा गोलीकांड में एसआईटी ने पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को किया तलब
पंजाब: कोटकपूरा गोलीकांड में एसआईटी ने पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को किया तलब
अक्टूबर 2015 कोटकपूरा पुलिस फायरिंग (Kotkapura Firing) केस की जांच कर रहे एक विशेष जांच दल (एसआईटी (SIT)) ने पंजाब (Punjab) के पूर्व डीजीपी पंजाब सुमेध सिंह सैनी (Sumedh Singh Saini) को पूछताछ के लिए तलब किया है.
हाइलाइट्सकोटकपूरा पुलिस फायरिंग केस की हो रही है जांच विशेष जांच दल ने किया पूर्व डीजीपी को तलब पूर्व डीजीपी को आरोपी के रूप में किया गया है नामित
एस. सिंह
चंडीगढ़. अक्टूबर 2015 कोटकपूरा पुलिस फायरिंग (Kotkapura Firing) मामले की जांच कर रहे एक विशेष जांच दल (एसआईटी (SIT)) ने मंगलवार को पंजाब (Punjab) के पूर्व डीजीपी पंजाब सुमेध सिंह सैनी (Sumedh Singh Saini) को संबंधित मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. यह समन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा सैनी और अन्य आरोपी पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले को एक केंद्रीय एजेंसी को स्थानांतरित करने की मांग करने वाली याचिकाओं के एक समूह को खारिज करने के लगभग एक महीने दिया गया है. सैनी को चंडीगढ़ में एसआईटी के सामने पेश होने को कहा गया है.
सैनी को कोटकपुरा और बहबल कलां पुलिस फायरिंग की घटनाओं में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है, जो उस समय हुई जब वह पंजाब पुलिस प्रमुख थे. इससे पहले पूर्व डीजीपी नई दिल्ली में एक अदालती मामले की सुनवाई के कारण अनुपलब्धता का हवाला देते हुए 8 जुलाई को कोटकपुरा पुलिस फायरिंग मामले की जांच कर रहे एडीजीपी लालकृष्ण यादव के नेतृत्व में एक एसआईटी के सामने पेश होने में विफल रहे थे. इसके बाद उन्होंने एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा था.
इंसाफ मोर्चा ने सरकार को दिया है 15 दिन का समय
बरगाड़ी इंसाफ मोर्चा ने 2015 में हुई फायरिंग के मामले में सरकार को जांच के लिए 15 अगस्त तक का समय दिया है. जिसके बाद सरकार ने दोबारा से मामले में जांच तेज कर दी है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस संबंध में सीएम भगवंत मान और विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान को विशेष सत्र बुलाने के लिए पत्र लिखा है. अपने पत्र में बाजवा ने कहा कि बेअदबी की घटनाएं एक गंभीर अपराध से कम नहीं हैं, जिसके लिए अपराधियों को सबसे कठोर सजा दी जानी चाहिए.
2015 में हुई थी बेअदबी की घटनाएं
गौरतलब है कि 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की एक “बीड़” (प्रति) एक गुरुद्वारे से चोरी हो गई थी, हस्तलिखित पोस्टर लगाए गए थे और पवित्र पुस्तक के फटे हुए पृष्ठ 2015 में फरीदकोट में बिखरे हुए पाए गए थे. इन घटनाओं के कारण फरीदकोट में अपवित्रीकरण विरोधी प्रदर्शन हुए थे. अपवित्रता विरोधी प्रदर्शनकारियों पर अक्टूबर 2015 में पुलिस की गोलीबारी में बहबल कलां में दो लोगों की मौत हो गई और कोटकपूरा में कुछ अन्य घायल हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kotkapura Firing, Punjab, Sumedh Singh SainiFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 20:33 IST