भाषा की मर्यादा भूल रहे तेजस्वी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बड़ा हमला

Bihar News: प्रह्लाद जोशी ने पटना में कहा कि बिहार में परिवारवाद और विकासवाद के बीच लड़ाई है. इस लड़ाई में बिहार सहित पूरे देश में बीजेपी और उनके सहयोगी क्लीन स्विप करेगी. प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस और राजद दोनों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में देश में 12 लाख करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है.

भाषा की मर्यादा भूल रहे तेजस्वी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बड़ा हमला
पटना. लोकसभा चुनाव के बीच संविधान और आरक्षण को लेकर दिए जाने वाले बयानों से देश की राजनीति गरमाई हुई है. विरोधी दल लगातार एनडीए पर संविधान को लेकर निशाना साध रहे हैं और आरोप लगा रहे है कि केंद्र की सरकार संविधान बदल देगी. वहीं अब सत्ताधारी दल भी लगातार विरोधी दलों पर निशाना साध पलटवार कर रही है. इसी चुनावी घमासान के बीच आज केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी बिहार के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संविधान से लेकर आरक्षण तक के मुद्दे पर INDI गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि संविधान और आरक्षण को लेकर INDI गठबंधन भ्रम  फैला रही है जबकि सच्चाई ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक न्याय और आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और ये बात देश की जनता भी जानती है. प्रह्लाद जोशी ने पटना में कहा कि बिहार में परिवारवाद और विकासवाद के बीच लड़ाई है. इस लड़ाई में बिहार सहित पूरे देश में बीजेपी और उनके सहयोगी क्लीन स्विप करेगी. प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस और राजद दोनों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में देश में 12 लाख करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है. वहीं बिहार में लालू एंड फैमिली ने चारा घोटाला से लेकर लैंड फॉर जॉब मामले तक में भ्रष्टाचार किया है. 1 करोड़ से अधिक कैश, 1 किलो सोना, करोड़ों के जमीन के कागजात और 5 पिस्टल, इनकम टैक्स अधिकारी भी हैरान! आखिर चल क्या रहा था? ‘आरक्षण पर भ्रम फैला रही है BJP’ उन्होंने कहा कि रोजगार देने के नाम पर जमीन हड़पने का काम लालू परिवार ने किया है. प्रह्लाद जोशी ने कहा की इंडी गठबंधन आरक्षण के मुद्दे को लेकर भ्रम फैला रही है जबकि हकीकत यह है कि नरेंद्र मोदी सामाजिक न्याय और आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. इंडिया गठबंधन की पार्टियां पिछड़ों का और दलितों के आरक्षण को छीन कर धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने का षड्यंत्र कर रही है. वहीं बीजेपी धर्म के आधार पर आरक्षण देने का विरोध कर रही है. प्रहलाद जोशी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव भाषा की मर्यादा भूल रहे हैं. और नरेंद्र मोदी पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं. दरअसल तेजस्वी यादव ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को अब रेस्ट में भेज देंगे इस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, PATNA NEWS, Prahlad JoshiFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 19:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed