अस्पताल में गुजर गई मां बेटी ने कर दिया ऐसा काम दिल्ली से लेकर बिहार तक
अस्पताल में गुजर गई मां बेटी ने कर दिया ऐसा काम दिल्ली से लेकर बिहार तक
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए आई बिहार के शेखपुरा निवासी मां को मृत घोषित कर दिया गया लेकिन इसी दौरान उसकी बेटी ने ऐसा साहसपूर्ण फैसला लिया कि न केवल डॉक्टर्स और स्टाफ ने बल्कि परिजनों ने भी उसकी तारीफ की.
मां और पिता बच्चों के सिर पर छत की तरह होते हैं लेकिन जब मां या बाप का साया सिर से उठता है तो बच्चे संभल भी नहीं पाते लेकिन इतनी दुखभरी घड़ी में बिहार की रहने वाली इस बेटी ने ऐसा साहसपूर्ण फैसला लिया कि दिल्ली से लेकर बिहार तक लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. यह मामला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आया था. जब बिहार की रहने वाली एक बेटी अपनी मां के गिरने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई.
बिहार के शेखपुरा स्थित महेशपुर गांव की रहने वाली 47 साल की सुनीता देवी को गिरने के बाद 13 मई को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. सुनीता को अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज देने की पूरी कोशिश की लेकिन वह बेहोशी से बाहर ही नहीं आ सकीं. 4 दिन तक कोशिश करने और बहुत सारी जांचें करने के बाद अस्पताल के एक्सपर्ट पैनल ने 17 मई को उन्हें ब्रेन डैड घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें
आंखों की दुश्मन हैं ये 3 आई ड्रॉप्स, छीन सकती हैं रोशनी! मेडिकल स्टोर वाले बिना प्रिस्क्रिप्शन भी दे देते हैं ये दवाएं: डॉ. कीर्ति
इसके बाद सुनीता देवी के परिजन उन्हें ले जाने लगे तभी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों और ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेशन कमेटी ने मिलकर उनके परिजनों को ऑर्गन डोनेट करने के अच्छे काम के बारे में समझाया. तब परिजनों के असमंजस में होने के बावजूद मृत सुनीत देवी की बेटी ने भारी दुख के बीच अस्पताल में जरूरतमंद लोगों के लिए मां के 5 ऑर्गन डोनेट करने की अनुमति दे दी.
इसके बाद नोटो ने सफदरजंग के साथ कॉर्डिनेट कर अंगों को अलॉट करने का फैसला किया. इस दौरान सुनीत देवी त्वचा, दोनों कॉर्निया और एक किडनी सफदरजंग अस्पताल के मरीजों में ट्रांसप्लांट कर दी गई. जबकि उनकी एक किडनी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक मरीज को दे दी गई. सफदरजंग अस्पताल में जिस मरीज को किडनी लगाई गई है वह पूरी तरह स्टेबल है और रिकवर कर रहा है. बेटी के साहस को देखकर न केवल अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ उसकी तारीफ कर रहे थे बल्कि परिजनों ने भी उसके फैसले पर सहमति दिखाई.
इस बारे में सफदरजंग अस्पताल की एमएस डॉ. वंदना तलवार ने ऑर्गन डोनेशन की इस पहल को सराहा और ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेशन कमेटी की इंचार्ज और सीएमओ डॉ. वंदना चक्रवर्ती व ऑफिसर इंचार्ज डॉ. बिनीता जायसवाल के प्रयासों की सराहना की.
ये भी पढ़ें
चाय पीने वालों के लिए एक अच्छी, एक बुरी खबर.. शौकीन जरूर पढ़ लें, फिर ICMR की सलाह पर खुद करें फैसला
Tags: Bihar News, Delhi news, Organ Donation, Safdarjung HospitalFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 19:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed