खुले दिल वाली थी डॉक्‍टर दी वाइट पेपर से ढकी गई चेंबर के बाहर लगी प्‍लेट

RG Kar Hospital Ground Report: आरजी कर अस्‍पताल में डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या का मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. डॉक्‍टर्स आरोपी को सख्‍त से सख्‍त सजा देने की मांग कर रहे हैं. डॉक्‍टर्स की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई मंगलवार को हुई.

खुले दिल वाली थी डॉक्‍टर दी वाइट पेपर से ढकी गई चेंबर के बाहर लगी प्‍लेट
हाइलाइट्स आजी कर अस्‍पताल में डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या कर दी गई. घटना से नाराज देश भर के डॉक्‍टर इस वक्‍त हड़ताल पर हैं. न्‍यूज18 की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर डॉक्‍टर्स से बात की. कोलकाता के जिस आरजी कर अस्पताल में युवा महिला डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या कर दी गई, उनके नाम की प्‍लेट आज ही उनके चैंबर के बाहर लगी हुई है. न्‍यूज18 की टीम ने वहां मौजूद कुछ लोगों से बात की, जिन्‍होंने कई अहम जानकारियां दी. अस्‍पताल में ही काम करने वाले एक डॉक्‍टर ने बताया, ‘वो बहुत अच्छी डॉक्टर थी और पूरे इतमिनान से पेशेंट्स की समस्‍याओं को सुनती थी.’ यह भावना वहां मौजूद अन्‍य लोगों की भी थी. लोगों का कहना है कि अफसोस की बात है कि हमने एक होनहार डॉक्‍टर को खो दिया है. बताया गया कि आरजी कर अस्‍पताल की यह डॉक्‍टर जिस इलाके में रहती थी वहां सप्ताह में दो से तीन दिन मरीजों का इलाज करती थी. युवा डॉक्टर की मौत पर दुख के साथ-साथ पूरे इलाके में दबा हुआ गुस्सा भी देखने को मिला. आरोपी को सख्‍त से सख्‍त सजा देने की मांग करते हुए कुछ लोगों ने बताया कि अस्‍पताल के मशहूर मेडिकल हॉल के डॉक्टरों की लिस्‍ट में उनका भी नाम था. अब उनके नाम को वाइट पेपर से ढक दिया गया है. यह भी पढ़ें:- अब सुरक्षित होंगे डॉक्‍टर, नेशनल टास्‍क फोर्स ने शुरू किया काम, सदस्‍य डॉ. ने बताया दो महीने में क्‍या-क्‍या होगा? रोज 4 बजे से देखती थी मरीज… पड़ोस के चैंबर में बैठने वाले एक डॉक्‍टर ने बताया, ‘मैं अपने चैंबर में काफी देर तक बैठा रहता था. पढ़ाई के दबाव के कारण वह पहले साल नहीं बैठीं. बाद में उन्होंने नियमित रूप से मरीजों को देखा. वह प्रतिदिन शाम 4 बजे से मरीजों को देखती थी. उनका व्यवहार बहुत अच्छा था. हम उनकी मौत की खबर सुनकर निराश हैं. वो कभी-कभी मुझसे बात करती  थे. हम सोच भी नहीं सकते कि उनके साथ कुछ ऐसा भी हो सकता है. मुझे उनकी मौत की खबर सुनकर बहुत बुरा लगा. हम भी उनके लिए न्याय चाहते हैं. अपराधी को सजा दो.’ जानवरों से था खास लगाव.. डॉक्‍टर चाचा के नाम से मशहूर शख्‍स ने बताया आरजी कर अस्‍पताल में जान गंवाने वाली डॉक्‍टर जनरल फिजिशियन के तौर पर प्रैक्टिस कर रही थी. उन्हें पौधों और जानवरों से प्रेम था. इलाके के कुत्तों को वो नियमित रूप से खाना दिया करती थी. उन्‍होंने इस साल घर पर ही दुर्गा पूजा मनाई. खूब खरीदारी भी की. घर के बड़े-बूढ़े प्यार से उन्‍हें ‘डॉक्टर साहब’ कहकर बुलाते थे. वो मरीजों को बड़े धैर्य से सुनती थी, इसलिए वो उनसे प्रभावित थे. Tags: Doctors strike, Kolkata News, Latest Medical newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 16:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed