आज सिर्फ इस शहर में होंगी 21 हजार शादियां 1000 करोड़ का होगा कारोबार
Wedding Economics : भारतीय अर्थव्यवस्था में शादियों और त्योहारों का खास योगदान है. यह बात आज अक्षय तृतीया के मौके पर भी सच साबित होने वाली है. जहां सिर्फ दिल्ली में ही आज 21 हजार से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है. इन शादियों में करीब 1 हजार करोड़ रुपये का खर्चा होगा.
