बंटेंगे तो कटेंगे में फंस गई MVA की गाड़ी 4 एग्जिट पोल में NDA सरकार
बंटेंगे तो कटेंगे में फंस गई MVA की गाड़ी 4 एग्जिट पोल में NDA सरकार
Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. इससे साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी-शिवसेना के नेतृत्व में NDA सरकार बनाने जा रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल उसी ओर इशारा कर रहे हैं. इससे साफ लगता है कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं के नारे में महाविकास अघाड़ी की गाड़ी फंसती नजर आ रही.
महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में एक बार फिर महायुति की सरकार बन सकती है. अब तक आए ज्यादातर एग्जिट पोल से साफ संकेत मिलते हैं कि महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) ने महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी) को पछाड़कर शानदार सफलता हासिल की है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर जरूर दिखाई जा रही है, लेकिन ज्यादातर एग्जिट पोल इस ओर इशारा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है. इससे साफ है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं का जो नारा उछाला उसमें महाविकास अघाड़ी की गाड़ी फंस गई. इन नतीजों का महाराष्ट्र ही नहीं, देश की राजनीति पर भी बड़ा असर पड़ने की संभावना है. क्योंकि इससे साफ हो गया कि जनता का मूड क्या है और उसे कौन पसंद है.
किसे कितनी सीटें
एग्जिट पोलकांग्रेस +बीजेपी +सीवोटर—–—–एक्सिस माई इंडिया—–—–चाणक्या स्ट्रैटजी130-138152-160P-MARQ126-146137-157एवीपी न्यूज MATRIZE110-130150-170Poll Diary69-121122-186
इंडिया अलायंस और एनडीए की टक्कर
देखा जाए तो यह नेशनल लेवल पर इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच लड़ाई थी. लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को शानदार टक्कर दी थी और 48 में से 30 सीटें अपने खाते में कर ली थीं. इससे बीजेपी को बड़ा झटका लगा और लोकसभा में भी उसकी ताकत कम हो गई. तभी से बीजेपी इस खेल को पलटने में जुटी हुई थी.
लोकसभा में दिखी थी जबरदस्त टक्कर
विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र से लेकर मुंबई तक महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. आखिरी वक्त तक यह कह पाना मुश्किल था कि इस लड़ाई में आगे कौन चल रहा है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विदर्भ का गढ़ एक बार फिर हासिल कर लिया था. लेकिन इस बार उसे काफी जोरदार टक्कर मिली. लेकिन एग्जिट पोल के अनुमान बताते हैं कि की ताकत बढ़ी है. उसने सभी विपक्षी दावों को नकारते हुए शानदार कामयाबी हासिल की है.
Tags: Devendra Fadnavis, Exit poll, Maharashtra Elections, Rahul gandhi, Sharad pawar, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 19:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed