विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इम्फाल में महिला बाजार इमा किथेल का किया दौरा वीडियो शेयर कर कही ये बात
शनिवार को मणिपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजधानी इम्फाल में स्थित आईएमए मार्केट का दौर किया. अपने इस दौरे का केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर वीडियो भी शेयर किया है.
बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर मणिपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जो प्रदेश में चल रहे ‘मणिपुर संगई महोत्सव 2022’ में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. बीते शनिवार से ही यह महोत्सव चल रहा है. केंद्रीय मंत्री शनिवार को बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे जहां भाजपा के कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने शनिवार शाम शहर के क्लासिक ग्रांडे में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (ईडी) मोहम्मद नूर रहमान शेख द्वारा संचालित भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम में भाग लिया.
इस कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा कि आज दोपहर इम्फाल में व्यापारिक समुदाय के साथ बातचीत करके प्रसन्नता हुई. मोदी सरकार मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. यह संसाधनों और ध्यान दोनों में दिखाई देता है. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जी20 का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मणिपुर सहित देशभर में अलग-अलग जगहों पर भारत का जी20 अध्यक्षता का जश्न मनाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Manipur, S JaishankarFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 17:33 IST