PM मोदी का ओमान दौरा होगा गेमचेंजर ट्रेड डील के साथ मिलेंगे फाइटर जेट के इंजन
Jaguar Fighter Jet: भारत को 20 से ज़्यादा जगुआर फाइटर जेट देने का ऐलान करने के साथ ही अब ओमान इंडियन एयर फोर्स को इस एयरक्राफ्ट के पार्ट्स भी देगा. इससे ना सिर्फ आईएएफ की ताकत में इजाफा होगा, बल्कि इसके जगुआर फ्लीट में नई जान आ जाएगी. IAF अभी 6 जगुआर स्क्वॉड्रन को ऑपरेट करती है, जिनमें 18 से 20 फाइटर जेट शामिल हैं.