क्रिकेट विवाद में कूदे तेजस्वीबोले-भारतीय टीम क्यों नहीं जा सकती पड़ोसी मुल्क

Champions Trophy: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि खेल और राजनीति को मिलाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरयानी खाने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान जाना ठीक है.

क्रिकेट विवाद में कूदे तेजस्वीबोले-भारतीय टीम क्यों नहीं जा सकती पड़ोसी मुल्क
पटना. ऐसी खबरों के बीच कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि खेल और राजनीति को मिलाना सही नहीं है. तेजस्वी यादव ने सवाल पूछा कि खिलाड़ियों के क्रिकेट खेलने के लिए पड़ोसी देश जाने पर आपत्ति क्यों है? पूर्व पेशेवर क्रिकेटर रहे यादव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘बिरयानी खाने’ के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाना ठीक है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि खेलों में राजनीति को मिलाना सही नहीं है. हमें जाना चाहिए, दूसरी टीमों को भारत आना चाहिए… क्या हर कोई ओलंपिक में भाग नहीं लेता? भारत को पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहिए? आपत्ति क्या है? अगर प्रधानमंत्री बिरयानी खाने के लिए वहां जा सकते हैं, तो यह अच्छा है कि भारतीय टीम जाए; यह अच्छा क्यों नहीं है? यह तब हुआ जब भारत ने टीम को सीमा पार भेजने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 29 नवंबर को कार्यकारी सदस्यों की बैठक बुलाई, ताकि इस बड़े आयोजन के शेड्यूल संबंधी उलझन को सुलझाया जा सके. लेकिन, इस बैठक से ठीक पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को ICC से कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा, और बैठक में इस विकल्प पर चर्चा नहीं करने को कहा. Maharashtra New CM LIVE: अमित शाह के घर पहुंचे एकनाथ शिंदे, उधर देवेंद्र फडणवीस की अजित पवार संग महामंथन PCB हाइब्रिड मॉडल के विरोध में सख्त रहा है और उसने ICC को चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करने की सलाह दी है. इसने कहा कि इस मॉडल का मतलब भारत को तरजीह देना होगा. एक सूत्र ने बताया कि शुरुआत में PCB ने इस शर्त पर हाइब्रिड मॉडल की संभावना पर विचार किया था कि अगर भारत पाकिस्तान में नहीं खेल सकता है, तो भविष्य में 2031 तक भारत में होने वाले सभी ICC आयोजनों में हाइब्रिड मॉडल होंगे, क्योंकि पाकिस्तान भारत में जाकर नहीं खेलेगा. Tags: BCCI Cricket, India pakistan, India Pakistan match, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 22:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed