राजौरी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक संदिग्ध आत्मघाती समूह ने सेना के एक कैंप में घुसने की कोशिश की. जिसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. इस ऑपरेशन में अब तक 3 जवान भी शहीद हो गए हैं. ये घटना राजौरी के दरहाल इलाके की है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है
इस ऑपरेशन में अब तक क्या कुछ हुआ है… आईए एक नज़र डालते हैं बड़ी बातों पर… ये फिदायीन हमला राजौरी से 25 किलोमीटर दूर दरहाल इलाके में हुआ है. आतंकियों ने बेस ऑपरेटिंग आर्मी की एक कंपनी पर आत्मघाती हमले की कोशिश की. मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकवादी मारे गए है. जबकि तीन जवान भी शहीद हो गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पांच जवान घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा, ‘कुछ लोगों (आतंकवादियों) ने पारगल में सेना के एक कैंप की बाड़ पार करने की कोशिश की. जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.’ समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकवादी हमले में घायल सेना के जवानों में एक अधिकारी भी शामिल हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. 16 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह लगातार जमीनी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके की छानबीन की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 09:29 IST