मेरा नाम आजमोव है मैं आतंकी हूं नूपुर शर्मा थीं रूस में पकड़ाए ISIS के आत्मघाती हमलावर का टारगेट

रूस में हिरासत में लिए गए इस्लामिक स्टेट (IS) जिसे इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के रूप में भी जाना जाता है, के आत्मघाती हमलावर को भारतीय जनता पार्टी भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की हत्या का एकमात्र काम सौंपा गया था. शीर्ष खुफिया सूत्रों ने CNN-News18 को यह जानकारी दी.

मेरा नाम आजमोव है मैं आतंकी हूं नूपुर शर्मा थीं रूस में पकड़ाए ISIS  के आत्मघाती हमलावर का टारगेट
हाइलाइट्सअजामोव को आईएसआईएस ने तुर्की में भर्ती किया थावह भारतीय वीजा हासिल करने के लिए रूस आया थाअजामोव को IS ने नूपुर शर्मा को मारने का काम सौंपा था नई दिल्लीः रूस में हिरासत में लिए गए इस्लामिक स्टेट (IS) जिसे इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के रूप में भी जाना जाता है, के आत्मघाती हमलावर को भारतीय जनता पार्टी भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की हत्या का एकमात्र काम सौंपा गया था. शीर्ष खुफिया सूत्रों ने CNN-up24x7news.com को यह जानकारी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 1992 में जन्मे आजमोव को आईएस ने तुर्की में भर्ती किया था और यहीं उसने ट्रेनिंग ली थी. आजमोव का मानना ​​था कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया है, इसलिए उन्हें समाप्त कर दिया जाना चाहिए. योजना के तहत उसे भारतीय वीजा लेने के लिए रूस भेजा गया था. सूत्रों ने कहा कि नई दिल्ली पहुंचने पर उसे स्थानीय स्तर पर सहायता मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया गया था. पूछताछ के दौरान, आजमोव ने बताया कि वह ऑनलाइन कट्टरपंथी बना, और आईएसआईएस के किसी भी नेता से आज तक नहीं मिला है. सूत्रों के मुताबिक उसे ऑपरेशन के दूसरे चरण के तहत रूस भेजा गया था. भारत को जुलाई में मिला था इनपुट एक विदेशी आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने 27 जुलाई को, भारत को रूस में गिरफ्तार किए गए एक हमलावर के बारे में सूचित किया था. सूत्रों के मुताबिक विदेशी आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने भारत को बताया था कि किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के 2 आत्मघाती हमलावर भारत में आतंकवादी हमले की तैयारी कर रहे हैं. उनमें से एक तुर्की में स्थित था. सूत्रों ने कहा कि भारत से कहा गया था कि वे रूस के रास्ते आएंगे और उनका वीजा आवेदन अगस्त में माॅस्को में रूसी दूतावास या किसी अन्य वाणिज्य दूतावास में जाएगा. इन विवरणों को भारत ने रूस के साथ साझा किया था, जिसके बाद रूसी संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने आजमोव को हिरासत में लिया. जैसे ही भारतीय एजेंसियों को इनपुट मिला, आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने आईएस नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने के लिए देश भर में बैठकें कीं. इसके बाद एजेंसी ने आईएस के खिलाफ लगातार कार्रवाई शुरू कर दी. दो दिनों में कम से कम 35 जगहों पर छापेमारी की गई और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. रूसी सुरक्षा एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा, ‘यह स्थापित हुआ है कि अप्रैल से जून 2022 की अवधि में एक विदेशी नागरिक को आईएस ने तुर्की में एक आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती किया. टेलीग्राम के माध्यम से दूरस्थ रूप से और इस्तांबुल में व्यक्तिगत बैठकों के दौरान आतंकवादी संगठन के एक प्रतिनिधि द्वारा उसको कट्टरपंथी उपदेश दिए गए और उसकी ट्रेनिंग हुई.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ISIS, ISIS terrorists, Nupur SharmaFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 07:01 IST