कश्‍मीर में बर्फबारी दिल्‍लीवालों का जमेगा ‘दिल’ 5 राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: दिल्‍ली-एनसीआर में ठंड और ज्‍यादा बढ़ने वाला है. अगले एक सप्‍ताह के दौरान पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्‍यों में हल्‍की बारिश होने की संभावना भी है. ऐसे में बढ़ते AQI के बीच प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है.

कश्‍मीर में बर्फबारी दिल्‍लीवालों का जमेगा ‘दिल’ 5 राज्‍यों में IMD का अलर्ट
Aaj Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्‍ली में इस वक्‍त एक तरफ ठंड कहर ढहा रही है, वहीं दूसरी तरह प्रदूषण ने भी लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. दमघोंटू हवा को देखते हुए पूरे क्षेत्र में GRAP-4 की पाबंदियों को लगा दिया गया है. इस वक्‍त कश्‍मीर में भी जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने भी यह साफ कर दिया है कि तापमान में अभी और गिरावट होगी. हालांकि बारिश को लेकर भी एक अहम जानकारी IMD की तरफ से दी गई है. बताया जा रहा है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश उत्‍तराखंड व हिमाचल और राजस्‍थान के कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण के स्‍तर में कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से पहले जारी आंकड़ों में बताया गया था कि 1 से 15 दिसंबर के आंकड़े बताते हैं कि यह साल 2015 के बाद से प्रदूषण के लिहाज से सबसे साफ महीना रहा. हालांकि महीने का दूसरा पखवाड़ा (सेकेंड हॉफ) आते ही दमघोंटू हवा ने एक बार फिर दिल्‍ली-एनसीआर को बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि राजधानी में मंगलवार को कम से कम 15 स्‍थानों में प्रदूषण का स्‍तर यानी AQI 450 के पार रहा. जिसे देखते हुए ग्रेप-4 की पाबंदियों को लागू करना पड़ा. फिलहाल पूरे एनसीआर रीजन में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही स्‍कूलों को हाइब्रिड (ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों) दोनों मोड में चलाया जा रहा है. बारिश दे सकती है प्रदूषण से राहत मौसम विभाग की तरफ से एक अच्‍छी खबर भी दी गई है. बताया गया कि प्रदूषण से कुछ राहत आने वाले एक सप्‍ताह के दौरान मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली-एनसीआर सहित राजस्‍थान, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में हल्‍की बारिश की संभावना है. 25 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रदूषण से परेशान लोगों को अगले कुछ दिनों में थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. ठंड भी खूब सताएगी प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक अगले एक सप्‍ताह उत्‍तर भारत में ठंड भी तांडव मचा सकती है. बताया गया कि बारिश के कारण तापमान में गिरावट संभव है. यही वजह है कि दिन और रात दोनों का तापमान गिरेगा. फिलहाल पारा 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तीन डिग्री तक गिर सकता है. ऐसे में ठंड का सितम भी अब सताने वाला है. Tags: Delhi Weather Alert, Weather forecast, Weather newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 07:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed