PM मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ दोस्ती का कर्ज दिया उतार बेटी का खुलासा

देश की राजनीति में एक बार फिर से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी की दोस्ती के चर्चे शुरू हो गए हैं. जानें पीएम मोदी ने आखिरकार क्यों राजघाट के पास प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनाने का फैसला किया?

PM मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ दोस्ती का कर्ज दिया उतार बेटी का खुलासा
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फैसले ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आत्मा को गदगद कर दिया. पीएम मोदी ने नए साल में प्रणब मुखर्जी के परिवार को ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों को बड़ा तोहफा दे दिया. पश्चिम बंगाल सहित पूरा देश पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर रहा है. दरअसल, केंद्र सरकार ने देश के पूर्व राष्ट्रपति का स्मारक राजघाट परिसर में बनाने का फैसला कर सभी को चौंका दिया है. केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक ‘राष्ट्रीय स्मृति’ परिसर के अंदर बनाने की मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी की दोस्ती के चर्चे एक बार फिर से शुरू हो गए हैं. शायद कम ही लोगों को पता है कि प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी एक-दूसरे का बड़ा सम्मान करते थे. प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति रहते पीएम मोदी के साथ उनकी केमिस्ट्री अक्सर सुर्खियां बटोरा करती थी. शायद पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ दोस्ती का कर्ज अदा कर दिया. साल 2014 में पीएम मोदी ने जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो प्रणब मुखर्जी ही देश के राष्ट्रपति थे. प्रणब मुखर्जी को बड़ा सम्मान साल 2014 में पीएम मोदी ने जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो प्रणब मुखर्जी ही देश के राष्ट्रपति थे. दोनों में इतनी मित्रता थी कि दो-तीन महीने में दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ मिल लेते थे. पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचकर घंटों प्रणब मुखर्जी से बातें करते थे. कई मौकों पर पीएम मोदी बोल चुके हैं कि प्रणब दा के साथ मिलकर देश और दुनिया के बारे में बातचीत करना अच्छा लगता है. साथ ही  आर्थिक विषयों पर उनकी सलाह को पीएम मोदी काफी अहमियत देते थे. पीएम मोदी ने उतारा दोस्ती का कर्ज! साल 2014-15 के दौरान प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी की दोस्ती की चर्चे दिल्ली के राजनीतिक गलियारे में खूब सूर्खियां बटोरा करते थे. कांग्रेस के कुछ नेताओं को दोनों की दोस्ती पच नहीं रही थी. कांग्रेस के कुछ नेता तो खुलेआम दोनों की दोस्ती पर तंज कसते थे. हालांकि, प्रणब मुखर्जी को इन बातों की परवाह नहीं थी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी दोनों की दोस्ती खटकने लगी थी. पीएम दिवाली और दुर्गा पूजा के मौके पर जरूर राष्ट्रपति भवन पहुंचकर प्रणब मुखर्जी को मिठाई खिलाते थे. राजघाट में अब सालों याद आते रहेंगे प्रणब मुखर्जी लेकिन, इसके बावजूद प्रणब मुखर्जी पीएम मोदी से लगातार मिलते रहे. पीएम दिवाली और दुर्गा पूजा के मौके पर जरूर राष्ट्रपति भवन पहुंचकर प्रणब मुखर्जी को मिठाई खिलाते और घंटों बातें करते थे. प्रणब मुखर्जी भी पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते थे. ऐसे में प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाने का फैसला कर पीएम मोदी ने दोस्ती का कर्ज अदा कर दिया है. मंगलवार को प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. शर्मिष्ठा ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बताया क‍ि प्रधानमंत्री ने उन्‍हें इस बात की जानकारी दी है क‍ि ‘बाबा’ (पिता को) का स्‍मारक बनाया जा रहा है. बता दें कि कुछ द‍िनों पहले ही शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंत‍िम संस्‍कार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. शर्मिष्ठा ने कांग्रेस से पूछा था कि आज तो इतना हंगामा हो रहा है लेकिन मेरे बाबा के ल‍िए कुछ नहीं किया, जबक‍ि वे जीवनभर कांग्रेस के साथ रहे. Tags: PM Modi, Pm narendra modi, Pranab mukherjeeFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 20:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed