कांग्रेस की हालत पतली लेकिन पत्नी प्रियंका गांधी के भरोसे रॉबर्ट वाड्रा

Robert Vadra News: प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंची हैं. उन्होंने गुरुवार को औपचारिक तौर पर लोकसभा की सदस्‍यता ग्रहण की है. इस मौके पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का रिएक्‍शन सामने आया है.

कांग्रेस की हालत पतली लेकिन पत्नी प्रियंका गांधी के भरोसे रॉबर्ट वाड्रा
नई दिल्‍ली. कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीता था. राहुल गांधी ने इस सीट को खाली किया था. प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को लोकसभा की सदस्‍यता औपचारिक तौर पर ग्रहण किया. प्रियंका गांधी वाड्रा के पहली बार संसद पहुंचने पर गांधी परिवार में खुशी है. प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकसभा की सदस्‍यता लेने पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का पहला रिएक्‍शन सामने आया है. प्रियंका के संसद की सदस्‍यता लेने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि आज उनका सपना पूरा हो गया है. उन्‍होंने सक्रिय राजनीति में जाने की इच्‍छा को लेकर भी बड़ा संकेत दिया है. दरअसल, राजनीतिक तौर पर कांग्रेस फिलहाल रसातल में है. इसके बावजूद रॉबर्ट वाड्रा अपनी राजनीति को चमकाने में जुटे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकसभा की सदस्‍यता ग्रहण करने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘प्रियंका के सांसद बनने से मेरा सपना हुआ पूरा. मैं भी सक्रिय राजनीति के लिए तैयार हूं. कांग्रेस जब चाहेगी तब मैं भी राजनीति में आ जाऊंगा.’ प्रियंका गांधी के संसदीय आगाज पर रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा, ‘बीजेपी जिन मुद्दों को छुपाती है, उन सवालों को प्रियंका गांधी संसद में उठाएंगी. एजेंसियों के दुरुपयोग और महिलाओं से जुड़े मसले को प्रियंका गांधी उठाएंगी. लोगों की आवाज प्रियंका गांधी संसद में रखेंगी. वह सदन में राहुल गांधी का हाथ भी मजबूत करेंगी.’ होटल के एक ही रूम में बंद थे लड़का-लड़की, महीनों से थे एक-दूसरे के टच में, ऐसा कांड हुआ, भागी-भागी पहुंची पुलिस ‘प्रियंका गांधी का पोजिशन बड़ा होगा’ रॉबर्ट वाड्रा ने पत्‍नी प्रियंका गांधी को लेकर बड़ी बात भी कहा है. उन्‍होंने कहा कि प्रियंक का भविष्य में बड़ा पोजीशन होगा, लेकिन अभी वह सांसद की भूमिका निभाएंगी. खुद के राजनीति में आने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब कांग्रेस को लगेगा कि मैं शामिल हो सकता हूं तो मैं उसके लिए तैयार हूं. मुझे सक्रिय राजनीति में देखने के लिए लोग तैयार हैं. लेकिन, जब कांग्रेस को लगेगा तब ही मैं राजनीति में आउंगा. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘मैं राजनीति में आने के लिए तैयार हूं, यदि कांग्रेस चाहे. चुनाव के दौरान मेरा भी पोस्टर लग जाता है.’ रॉबर्ट वाड्रा ने बताया कि प्रियंका के सांसद बनने से परिवार में बहुत खुशी है. EVM पर क्‍या बोले रॉबर्ट वाड्रा? रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी धार्मिक आधार पर होने वाली राजनीति से हटकर चलेंगी और कांग्रेस की सोच को आगे बढ़ाएंगी. रॉबर्ट वाड्रा ने ईवीएम पर भी अपनी बात कही है. उन्‍होंने कहा, ‘जनता कांग्रेस और INDIA ब्‍लॉक को चाहती है, लेकिन ईवीएम से लोगों का भरोसा उठ गया है. चुनाव आयोग में सुनवाई नहीं होती.’ बता दें कि ईवीएम को लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं. विपक्षी दलों की ओर से ईवीएम पर संदेह जताया जाता रहा है. चुनाव आयोग की ओर से इसको लेकर नेताओं को आमंत्रित कर इस संदेह को दूर करने का प्रयास भी किया जा चुका है. Tags: Congress, National News, Priyanka gandhi, Robert vadraFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 21:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed