Gujarat Election Result 2022: दांव पर लगी इन 10 पॉपुलर नेताओं की साख नतीजों से तय होगा भविष्य
Gujarat Election Result 2022: दांव पर लगी इन 10 पॉपुलर नेताओं की साख नतीजों से तय होगा भविष्य
Gujarat Election Result 2022: सभी उम्मीदवारों के किस्मत वोटिंग मशीन में बंद है. चुनावी नतीजे दो राज्यों में आने हैं, लेकिन सबकी निगाहें हिमाचल से ज्यादा गुजरात पर टिकी हैं.
नई दिल्ली. 8 दिसंबर को यानी आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. सभी उम्मीदवारों के किस्मत वोटिंग मशीन में बंद है. चुनावी नतीजे दो राज्यों में आने हैं, लेकिन सबकी निगाहें हिमाचल से ज्यादा गुजरात पर टिकी हैं. इसकी वजह यह है कि गुजरात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गढ़ माना जाता है.
बहरहाल नतीजा, जो भी हो, लेकिन इन चुनाव में कुछ चेहरे ऐसे थे जो काफी चर्चा में रहे. फिर वो चाह वे कांग्रेस से भाजपा में आए युवा नेता हार्दिक पटेल हों या फिर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा. यहां ऐसे ही 10 सबसे चर्चित उम्मीदवारों के बारे में जानिए…
जिग्नेश मेवानी
जिग्नेश मेवाणी वडगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. दलित युवा नेता के रूम में उभरे जिग्नेश ने 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. पेशे से वकील मेवाणी एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में भी उभरे हैं. इस बार उनके सामने आप से कड़ी टक्कर के बीच मुस्लिम और दलित वोटबैंक को बनाए रखने की चुनौती है. उनका मुकाबला भाजपा के मणिभाई जेठाभाई वाघेला और आप के दलपत भाटिया से है.
भूपेंद्रभाई पटेल
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल घाटलोडिया विधानसभा सीट से दूसरी बार मैदान में हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने अमीबेन याज्ञनिक और आप ने विजय पटेल को मैदान में उतारा है. 60 साल के भूपेंद्रभाई पटेल ने 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. भूपेंद्रभाई इस बार भी गुजरात में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं.
रीवाबा जडेजा
भारतीय जनता पार्टी के जामनगर उत्तर विधानसभी सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा मैदान में हैं. जामनगर उत्तर चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. इस चुनाव में भाजपा की रिवाबा जडेजा का मुकाबला कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा और आप के करसन करमूर के बीच है.
अल्पेश ठाकोर
गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा ने युवा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता और पाटीदार नेता हिमांशु पटेल को मैदान में उतारा है और आप ने दौलत पटेल को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर ठाकोर वोटरों की बहुसंख्यक आबादी है, जिसके बाद पाटीदार हैं और तीसरा समुदाय दलित है.
हार्दिक पटेल
अहमदाबाद के वीरमगाम विधानसभा सीट पर भाजपा ने फायरब्रांड पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मैदान में उतारा है. हार्दिक पटेल पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं. जून में कांग्रेस से भाजपा में चले गए थे उनका पहला विधानसभा चुनाव कांग्रेस विधायक लखाभाई भारवाड़ और आप के अमरसिंह ठाकोर के खिलाफ है. इसके अलावा प्रसिद्ध दलित कार्यकर्ता किरीट राठौड़ भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
हर्ष संघवी
हर्ष संघवी गुजरात के गृह मंत्री हैं. वे सूरज जिले की माजूरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. बीजेपी ने उन्हें इस सीट से तीसरी बार विधायक का उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने पीवीएस सर्मा और कांग्रेस ने बलवंत शांतिलाल जैन को अपना उम्मीदवार बनाया है..
परसोत्तमभाई सोलंकी
भावनगर ग्रामीण सीट पर बीजेपी ने पांच बार के विधायक और कोली समुदाय के वरिष्ठ नेता परसोत्तमभाई सोलंकी पर भरोसा जताया है. वे गुजरात सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. परसोत्तम कोली समाज के बड़े नेताओं में शुमार हैं. यह कोली समुदाय के वर्चस्व वाली सीट 2012 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई है. इस सीट पर कांग्रेस ने रेवतसिंह गोहिल और आम आदमी पार्टी ने खुमानसिंह गोहिल को टिकट दिया है.
इसुदान गढ़वी
पूर्व पत्रकार और टीवी एंकर इसुदान गढ़वी आम आदमी पार्टी की तरफ से गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. वे द्वारका जिले की खंभालिया सीट से आप उम्मीदवार हैं. इस सीट पर बीजेपी ने मुलुभाई बेरा और कांग्रेस ने विक्रमभाई मैडम को उम्मीदवार बनाया है.
भीमाभाई चौधरी
देवदार विधानसभा क्षेत्र बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर चर्चित चेहरों में शामिल उम्मीदवार आप गुजरात के उपाध्यक्ष भीमाभाई चौधरी हैं, जो गुजरात में पार्टी के लॉन्च के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के केशाजी शिवाजी चौहान और कांग्रेस के भीमाभाई रगनाथभाई चौधरी से है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के भूरिया शिवभाई अमराभाई ने बीजेपी के चौहान केशाजी शिवाजी को 972 वोटों से हराया था.
कांतीलाल अमृतिया
मोरबी पुल हादसे के बाद चर्चा में कांतीलाल अमृतिया को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. कांतिलाल वही शख्स हैं जिन्होंने मोरबी पुल हादसे के वक्त डूब रहे लोगों को बचाने में मदद की थी. इस घटना बाद ही कांतिलाल काफी सुर्खियों में आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 21:11 IST