INS माहे जिसे कहते हैं समंदर का साइलेंट किलर इंडियन नेवी में हो गया शामिल
INS Mahe: INS माहे भारतीय नौसेना के एंटी-सबमरीन बेड़े में नया ‘साइलेंट किलर’ बनकर शामिल हुआ है. 78 मीटर लंबा यह युद्धपोत उथले समुद्री इलाकों में पनडुब्बियों को खोजने और नष्ट करने की क्षमता रखता है. News18 India की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जहाज की सोनार तकनीक, हथियारों और मल्टी-रोल क्षमता की पूरी झलक दिखाई गई है.