चेन्नई से आया एक फोन और रद्द हो गई अजय माकन की प्रेस कांफ्रेंस प्लान हुआ फेल
चेन्नई से आया एक फोन और रद्द हो गई अजय माकन की प्रेस कांफ्रेंस प्लान हुआ फेल
Congress VS AAP: कांग्रेस के नेता अजय माकन दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करने वाले थे. उनकी इस योजना को एक फोन कॉल के कारण रद्द करना पड़ा.
नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा के चुनाव की तारीख की आज चुनाव आयोग ने विधिवत घोषणा कर दी है. इससे पहले से ही दिल्ली में चुनावी फिजा गरम हो गई थी. सबसे मजेदार नूराकुश्ती तब शुरू हुई जब विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग करने के इनकार कर दिया AAP ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया और आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला चालू हो गया. सूत्रों के मुताबिक इसी कड़ी में कांग्रेस के अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसे बिना किसी कारण बताए रद्द कर दिया गया.
खबरों में कहा गया है कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल पर अजय माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित करने के लिए राजी किया. स्टालिन ने राहुल गांधी को फोन किया और फिर अजय माकन की प्रेस कांफ्रेंस को रोक दिया गया. इससे आम आदमी पार्टी राहत महसूस कर सकती है.
Tags: AAP Politics, Ajay maken, Congress, Delhi ElectionsFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 17:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed