दिल्‍ली मेट्रो का बड़ा तोहफा लाखों यात्रियों को करना होगा बस यह काम

Delhi Metro-Amazon Pay: दिल्‍ली मेट्रो यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए लगातार कदम उठा रहा है. DMRC ने लाखें पैसेंजर्स के लिए एक और खास सुविधा का ऐलान किया है, जिससे टिकट के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा.

दिल्‍ली मेट्रो का बड़ा तोहफा लाखों यात्रियों को करना होगा बस यह काम
नई दिल्ली. दिल्‍ली मेट्रो के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. DMRC ने ऑनलाइन टिकटिंग सिस्‍टम को और आसान बनाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ऑनलाइन पेमेंट फोरम अमेजन-पे के जरिये अपने मोबाइल फोन पर QR टिकट ले सकते हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने गुरुवार को अमेजन-पे के साथ टाई-अप करने की घोषणा की है. DMRC के इस फैसले से पैसेंजर्स को टिकट के लिए पेमेंट करने में और सुविधा होने की उम्‍मीद है. इसके लिए मेट्रो पैसेंजर को अमेजन-पे टैब के तहत दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकट का विकल्प चुनना होगा. फिर उन्हें ‘कहां से’ और ‘कहां तक’ जाने वाले स्टेशनों का चयन करना होगा. इसके बाद वे ऑनलाइन भुगतान कर अपने मोबाइल फोन पर फौरन ही क्यूआर टिकट हासिल कर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस अनूठी टिकट व्यवस्था की मदद से यात्री चलते-फिरते हुए मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं. यह दिल्ली मेट्रो से रोजाना सफर करने वाले लाखों पैसेंजरर्स के लिए एक त्वरित, संपर्क-रहित और परेशानियों से मुक्त करने वाला अनुभव प्रदान करता है. दिल्‍ली मेट्रो ने दी बड़ी खुशखबरी, 2026 तक इन 3 कॉरिडोर का काम हो जाएगा पूरा, बस इस कारण अटका है काम ऐसे कर सकेंगे टिकट का इस्‍तेमाल दिल्‍ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर घुसने और निकलने के लिए AFC गेट पर अपने स्मार्टफोन को क्यूआर कोड स्कैनर के सामने रखना होगा. DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने इस मौके पर कहा, ‘QR टिकट के लिए अमेजन-पे के साथ साझेदारी करने से दैनिक यात्राएं अधिक कुशल और सुविधाजनक हो जाएंगी. इससे सुविधा मिलती है, कागज़ की बर्बादी में कमी आती है और हमारे पर्यावरण-अनुकूल प्रयासों को समर्थन मिलता है.’ पेमेंट के साथ यात्रा भी होगी आसान अमेजन-पे इंडिया की निदेशक अनुराधा अग्रवाल ने कहा, ‘हम अमेजन-पे पर मेट्रो क्यूआर टिकट प्रणाली शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं, जो लाखों लोगों के लिए आवागमन को आसान बना देगा. इससे टोकन लेने और टिकट लेते समय खुले पैसे लौटाने की जरूरत खत्म हो जाती है.’ DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न मार्गों पर प्रतिदिन लगभग 65 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. ऐसे में यह नई टिकट व्यवस्था उनके लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी. Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 21:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed