गोल्डी ने US में क्यों कराई सुनील यादव की हत्या किस बात पर थी खुन्नस
गोल्डी ने US में क्यों कराई सुनील यादव की हत्या किस बात पर थी खुन्नस
Sunil Yadav Murder in California: सुनील यादव की गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मिलकर अमेरिका के कैलिफोर्निया में हत्या कराने का दावा किया है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस हत्याकांड के पीछे की मूल वजह क्या थी. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
हाइलाइट्स सुनील यादव की अमेरिका के कैलिफोर्निया में हत्या कर दी गई. सुनील लंबे वक्त से ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा रहा है. बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने अमेरिका में हत्या करवाने की जिम्मेदारी ली.
Sunil Yadav Murder in California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में ड्रग्स सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लॉरेंस विश्नोई गैंग ने इस शूटआउट की जिम्मेदारी ली है. सुनील ड्रग्स की तस्करी से जुड़ा बड़ा खिलाड़ी माना जाता है। पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप प्राप्त करने के बाद वो इसकी सप्लाई करता था. अब यह सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो लॉरेंस व गोल्डी बराड़ के गुर्गे अमेरिका में बैठे सुनील को जान से मरवाने के लिए पहुंच गए. इस सवाल का जवाब खुद लॉरेंस ग्रुप की तरफ से दिया गया. दरअसल, लॉरेंस गैंग मानता है कि सुनील यादव पंजाब पुलिस का मुखबिर है. सुनील उनके गैंग से जुड़े बदमाशों की मूवमेंट की जानकारी पुलिस को देता था.
केलिफोर्निया में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने एक वायरल पोस्ट के माध्यम से ली. ये सभी लॉरेंस बिश्नोई और अंकित भादू ग्रुप से जुड़े हुए हैं. पोस्ट में उन्हें कहते सुना जा सकता है, ‘राम राम..जय श्री राम.. सभी भाइयों को. मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, भाइयो जो आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन मैं मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई अमेरिका (USA) मैं सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई हैं, उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. इन्होंने पंजाब पुलिस से मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था. जिसका बदला लिया हैं हमने और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, चाहे कोई भी हो, सबका हिसाब होगा. भाइयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के यूथ को नशे का आदी बनाया. यह पुलिस से मिलकर ड्रग्स बेचते हैं. इनके ऊपर गुजरात मैं 300 केजी का ड्रग्स का पर्चा है.”
किसी को नहीं बख्शेंगे
वीडियो में ये गैंगस्टर्स आगे कह रहे हैं, “जब सबको पता चला की अंकित भादू भाई के एनकाउंटर मैं इनका हाथ हैं तो यह मौत के डर से पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गए और वहां पर जाकर हमारे भाइयां की मुखबिरी करने लग गया और यह लोगों को यह बोलते थे की ग्रुप हमारा क्या बिगाड़ेगा हम तो खुद इंटेलिजेंस पुलिस में भर्ती हैं. यह हमारे ग्रुप का हिस्सा बता के हमारे भाइयां की पुलिस को मुखबरी करता था. यह हमारी चेतावनी है कि हमारे जितने भी दुश्मन हैं तैयार रहें वर्ल्ड के किसी भी कोने मैं चले जाओ सब के पास पहुंच जाएंगे.
Tags: Lawrence Bishnoi, US NewsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 08:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed