UPPSC Protest: आयोग झुका फिर भी जारी छात्रों का आंदोलन जानें कहां फंसा पेच

UPPSC RO/ARO Exam Protest: यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा को एक दिन, एक शिफ्ट में करवाने की मांग मान ली, इसके बावजूद छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं है. छात्रों का आरोप है कि आयोग डिवाइड ने रूल के तहत चाल चल रहा है.

UPPSC Protest: आयोग झुका फिर भी जारी छात्रों का आंदोलन जानें कहां फंसा पेच
हाइलाइट्स यूपी लोक सेवा आयोग के झुकने के बाद भी छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं छात्रों का आरोप है कि आयोग उनके साथ डिवाइड एंड रूल खेल रहा है छात्रों ने कहा कि अभी एक मांग मानी गई है, सभी पूरी होने तक आंदोलन जारी प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का फैसला ले लिया है. इस तरह से आयोग ने पीसीएस प्री 2024 भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की मांग मान ली. आयोग के फैसले के बाद पीसीएस भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन भी लागू नहीं होगा. हालांकि समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 प्रारंभिक परीक्षा आयोग ने स्थगित करने का फैसला लिया है. इसके अलावा आयोग ने परीक्षा का पैटर्न तय करने के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है. इसके बावजूद प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी है. छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि आयोग ने डिवाइड एंड रूल के तहत एक भर्ती परीक्षा को लेकर उनकी मांग मान ली है, जबकि दूसरी भर्ती परीक्षा को लेकर अभी उनकी मांग अभी अधूरी है. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी और आयोग द्वारा उन्हें नोटिफिकेशन नहीं मिल जाएगा तब तक वह अपना विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे. आंदोलनरत प्रतियोगी छात्र अभी भी आयोग के गेट नंबर दो के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में शामिल तमाम छात्र छात्राओं ने यूपी पीसीएस और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है. ऐसे में परीक्षार्थियों का कहना है कि वह अपना आंदोलन तब तक खत्म नहीं करेंगे जब तक उनकी पूरी मांगे मान नहीं ली जाती हैं. यह भी पढ़ें: यूपी के इस गांव ने तंबाकू प्रोडक्ट्स से किया तौबा, प्रदेश का पहला ‘No Tobacco Village’ घोषित RO/ARO की परीक्षा स्थगित  गौरतलब है कि प्रतियोगी छात्र-छात्राएं यूपी लोक सेवा आयोग की दो बड़ी भर्तियों को लेकर पिछले चार दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगी छात्र-छात्राएं हाथों में पोस्टर बैनर लेकर बोतल, थाली और ड्रम पीटते हुए लगातार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि एक दिन एक शिफ्ट में परीक्षा कराई जाए. इसके साथ ही नॉर्मलाइजेशन का फार्मूला लागू न किया जाए. यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित की थी. अब यह परीक्षा 7 या 8 दिसंबर को होगी या फिर किसी अन्य तारीख पर होगी अभी यह तय नहीं है. लेकिन आयोग के लिए गए फैसले के मुताबिक 22 और 23 दिसंबर को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 फिलहाल स्थगित कर दी गई है. छोड़ो जाएंगे हिरासत में लिए 11 छात्र इससे पहले गुरुवार शाम को उच्च स्तरीय बैठक के बाद यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने प्रतियोगी छात्रों के बीच इस फैसले का ऐलान किया. इस दौरान प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और कमिश्नर विजय विश्वास पंत भी मौजूद रहे। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने भी प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हिरासत में लिए गए 11 लोगों को भी काउंसलिंग के बाद छोड़ने का ऐलान किया. Tags: Allahabad news, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 10:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed