छोटी उम्र बड़ा कमाल! 12 साल की बेटी है समंदर की रानी दुनिया कर रही सलाम

Kyna Khare Success Story: बेंगलुरु की 12 साल की कयना खरे ने इस समय दुनिया का सबसे कम उम्र की स्कूबा की मास्टर डाइवर बन कर रिकॉर्ड बनाया है.

छोटी उम्र बड़ा कमाल! 12 साल की बेटी है समंदर की रानी दुनिया कर रही सलाम
बेंगलुरु. जिस उम्र में लड़कियां खेलकूद और पढ़ाई में मशगूल रहती हैं, उस उम्र में भारत की एक बेटी ने दुनिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बेंगलुरु की 12 साल की कयना खरे ने इस समय दुनिया का सबसे कम उम्र की स्कूबा की मास्टर डाइवर बन कर रिकॉर्ड बनाया है. कयना खरे ने अपने इस सफर को खुद बयान किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे महज 10 साल की उम्र में उनके इस सफर की शुरुआत हुई. कयना खरे की सफलता एक बार फिर से साबित कर दिया कि देश की बेटियां मौका मिलने पर किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं. कयना खरे बताती हैं कि ‘मैंने 10 साल की उम्र में स्कूबा डाइविंग शुरू की थी. मैंने सबसे पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्कूबा डाइविंग की और यह एक मजेदार अनुभव था. फिर मैंने इंडोनेशिया के बाली में अपना ओपन वॉटर कोर्स पूरा किया और फिर मैंने थाईलैंड में अपना एडवांस ओपन वॉटर कोर्स किया. मैं आधिकारिक तौर पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मास्टर डाइवर बन गई… पानी के नीचे रहना मेरे लिए बहुत शांत और आरामदायक है.’ #WATCH | 12-year-old Bengaluru girl Kyna Khare claims to be the youngest master scuba diver. pic.twitter.com/oT716sd5cB — ANI (@ANI) June 15, 2024

अमरनाथ यात्रा, मोदी का दौरा और चुनाव… कश्मीर पर मंडरा रहा आतंकी साया, टेररिस्ट कर रहे बड़ा प्लान, अलर्ट जारी

कयना खरे ने बताया कि ‘मेरे माता-पिता ने इस यात्रा में मेरा बहुत साथ दिया… मैंने तैराकी और स्कूबा डाइविंग में कुछ पुरस्कार जीते हैं, जिसे मैं एक मजेदार खेल मानती हूं… समुद्र में तमाम खतरों के बावजूद, मुझे बिल्कुल भी डर नहीं लगता… भारत में, मैंने मालदीव, बाली और थाईलैंड के अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी स्कूबा डाइविंग की है… अभी मैंने दुनिया की सबसे कम उम्र की मास्टर डाइवर बनकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है… आप नहीं जानते कि पानी के नीचे क्या होने वाला है और यही सबसे अच्छी बात है… मैं समुद्री विज्ञान में आगे बढ़ना चाहती हूं क्योंकि मुझे समुद्र से बहुत लगाव है.’

Tags: Success Story, Womens Success Story