बिना पेट्रोल पंप खोले तेल और गैस कंपनियों से मुनाफा कमाने का मौका

Investment Idea : तेल और गैस कंपनियां देश में सबसे ज्‍यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में शुमार हैं. अगर आप भी इस सेक्‍टर से पैसे बनाना चाहते हैं तो 18 जुलाई तक मौका है. तेल एवं गैस सेक्‍टर पर फोकस करते हुए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने एक ईटीएफ लांच किया है.

बिना पेट्रोल पंप खोले तेल और गैस कंपनियों से मुनाफा कमाने का मौका
हाइलाइट्स निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 15 कंपनियां शामिल हैं. निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स का रिटर्न 15 फीसदी रहा है. निफ्टी ऑयल एंड गैस ईटीएफ में 18 जुलाई तक निवेश का मौका. नई दिल्‍ली. तेज और गैस कंपनियों कितना पैसा कमाती हैं ये तो आपको पता ही होगा. एक पेट्रोल पंप खोलने वाला भी कब करोड़पति बन जाता है, आपको पता भी नहीं चलता. अगर आप भी इन कंपनियों के साथ जुड़कर पैसा कमाना चाहते हैं तो 18 जुलाई तक का मौका है. इसके लिए आपको न तो पेट्रोल पंप खोलने की जरूरत है और न ही गैस स्‍टेशन लगाने की. आपको बस अपना पैसा इन कंपनियों में निवेश के लिए खासतौर से बनाए गए म्‍यूचुअल फंड में लगाना है और बिना ज्‍यादा जोखिम उठाए तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी ऑयल एंड गैस ईटीएफ लॉन्च किया है. इस एनएफओ का उद्देश्य निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स के रिटर्न के अनुरूप मुनाफा देना है. निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में तेल, गैस और पेट्रोलियम उद्योग की 15 कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों को निफ्टी 500 में से उनके बाजार मूल्य के आधार पर चुना जाता है जो ट्रेडिंग के लिए स्वतंत्र रूप से उपलब्ध हैं. ये भी पढ़ें – बिहारी बाबू का कमाल! 84 लाख की नौकरी छोड़ शुरू किया कपड़े धोना, बना दी 110 करोड़ की कंपनी एक कंपनी में 33 फीसदी से ज्‍यादा निवेश नहीं यह ईटीएफ भले ही तेल और गैस कंपनियों में निवेश करता है, लेकिन किसी एक कंपनी में 33 फीसदी से ज्‍यादा पैसा नहीं लगाया जा सकता है. इसके अलावा शीर्ष 3 कंपनियों में कुल निवेश 62 फीसदी से ज्‍यादा नहीं हो सकता है. इसका उद्देश्‍य निवेशकों के पैसे पर ज्‍यादा जोखिम से बचने का है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में निवेश रणनीति के प्रमुख चिंतन हरिया ने कहा, इस ईटीएफ को निवेशकों को एक ऐसे क्षेत्र तक पहुंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है और वर्तमान में इसका मूल्यांकन कम है. कितने रुपये में शुरू कर सकते निवेश एनएफओ के दौरान यानी 18 जुलाई तक निवेश करने पर न्यूनतम आवेदन राशि रु. 100 और फिर एक रुपये के गुणक में है. इस ईटीएफ का बेंचमार्क निफ्टी ऑयल एंड गैस टीआरआई है. इस सेक्टर के प्रदर्शन को सटीक रूप से दर्शाने के लिए निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स को साल में दो बार अपडेट किया जाता है और इसने कई वर्षों में व्यापक बाजार सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया है. कितना मिलेगा रिटर्न आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का यह फंड अगर निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स के अनुरूप ही रिटर्न देता है तो आपको सालाना करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ऐसा इसलिए, क्‍योंकि निफ्टी ऑयल एंड गैस सूचकांक ने अपनी स्थापना के बाद से कुल 15.05% का रिटर्न दिया है और पिछले पांच वर्षों में इसने 15.83% की उच्च दर हासिल की है. Tags: Business news, Investment tips, Mutual fundFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed