क्या नायडू नीतीश से हुई बात दिल्ली पहुंचे शरद पवार ने ये दिया जवाब

Election Result: शरद पवार ने साफ इनकार किया कि उनकी बातचीत बिहार के सीएम नीतीश कुमार या टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू से सरकार के गठन के सिलसिले में कोई बातचीत हुई है.

क्या नायडू नीतीश से हुई बात दिल्ली पहुंचे शरद पवार ने ये दिया जवाब
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद दिल्ली पहुंचे शरद पवार ने टीडीपी लीडर चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बातचीत होने से एक बार फिर से साफ इनकार किया है. पवार ने कहा कि अभी हमारी बातचीत किसी से नहीं हुई है. खरगे साहब का फोन आया. सरकार बनाने की बात हो या कोई और बात हो, अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है. शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में मोदी को लेकर नाराजगी बहुत थी. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई हलकों में ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस अपनी अगुवाई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसके तहत नीतीश कुमार को डिप्टी पीएम बनाने की पेशकश की गई है. Tags: Chandrababu Naidu, CM Nitish Kumar, Lok Sabha Election Result, NCP chief Sharad Pawar, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed