जापानः टोक्यो पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
जापानः टोक्यो पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान के टोक्यो पहुंचे, जहां वह पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. बता दें कि जब पीएम मोदी भारत से जापान के लिए रवाना हुए थे तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया था.
हाइलाइट्सजापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी टोक्यो पहुंचे.पीएम मोदी टोक्यो जाने के लिए सोमवार को भारत से रवाना हुए थे.शिंजो आबे की आठ जुलाई को चुनावी कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
टोक्यो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान के टोक्यो पहुंचे, जहां वह पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. बता दें कि जब पीएम मोदी भारत से जापान के लिए रवाना हुए थे तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए टोक्यो रवाना हुए.
बागची ने ट्वीट किया, ‘भारत ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे के सम्मान में 9 जुलाई 2022 को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा उनकी स्मृति को नमन करने का अवसर होगी.’ इससे पूर्व, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये आज रात टोक्यो जा रहा हूं.’
उन्होंने आबे को एक प्रिय मित्र और भारत-जापान मित्रता का बड़ा हिमायती बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री किशिदा और श्रीमती आबे से मुलाकात कर सभी भारतीयों की ओर से शोक-संवेदना प्रकट करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हम आबे की दृष्टि के अनुरूप भारत-जापान संबंधों को और मजबूत बनाने के लिये काम करना जारी रखेंगे.’
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने यह जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि करीब 12 से 16 घंटे की इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ मुलाकात और द्विपक्षीय बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान श्रीमती आबे से मिलेंगे और निजी तौर पर शोक प्रकट करेंगे. ज्ञात हो कि जापान के सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे की आठ जुलाई को देश के पश्चिमी इलाके में चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: PM Modi, Shinzo AbeFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 04:30 IST