कल हिमाचल आ रहे हैं PM नरेंद्र मोदी छोटी काशी में कंगना के लिए करेंगे प्रचार

Mandi PM Modi Rally: शुक्रवार को दोपहर 12.55 बजे पीएम नरेंद्र मोदी मंडी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस बीच पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने रैली को लेकर न्यूज18 से बातचीत की. जयराम ठाकुर ने दावा किया कि रैली मे 60 से 70 हजार लोग आएंगे और कायर्क्रम के लिए गाड़ियां कम पड़ जाएंगी.

कल हिमाचल आ रहे हैं PM नरेंद्र मोदी छोटी काशी में कंगना के लिए करेंगे प्रचार
मंडी. हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी 24 जून को हिमाचल प्रदेश के मंडी और नाहन में दो रैलियां करेंगे. शिमला और मंडी संसदीय क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी कंगना रनौत और सुरेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे. मंडी के पड्डल मैदान में पीएम मोदी की जनसभा होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. पड्डल मैदान में पंडाल लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर 12.55 बजे पीएम नरेंद्र मोदी मंडी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस बीच पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने रैली को लेकर न्यूज18 से बातचीत की. जयराम ठाकुर ने दावा किया कि रैली मे 60 से 70 हजार लोग आएंगे और कायर्क्रम के लिए गाड़ियां कम पड़ जाएंगी. पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का मुकाबला नहीं कर पाएगी. मंडी के पड्डल मैदान में रैली की तैयारियों का जायजा लेने के बाद न्यूज18 से खात बातचीत में जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार कांग्रेस अपनी रैली को मंडी के बजाया कुल्लू या फिर सुंदरनगर में करने जा रही है. कांग्रेस अपनी रैली चाहे जहां मर्जी कर ले लेकिन भाजपा की रैली की मुकाबला नहीं कर पाएगी. जयराम ने बताया कि शुक्रवार को 11 बजे लोग पड्डल मैदान में पहुंच जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12.55 पर यहां आने का कार्यक्रम है. यहां आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. लोगों में इस रैली को लेकर भारी उत्साह है और रैली में 60 से 70 हजार की भीड़ जुटने का अनुमान है. लोगों के आने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था भी कम पड़ रही है, क्योंकि लोग बड़ी संख्या में आने के लिए आतुर हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली से भाजपा को बूस्ट मिलेगा. पीएम हर बार करते हैं रैली पीएम नरेंद्र मोदी बीते लोकसभा चुनाव में भी मंडी के पड्डल मैदान में रैली कर चुके हैं. बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम ने दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा के लिए वोट मांगे थे. वह बाद में चुनाव जीते थे. Tags: Kangana Ranaut, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mandi City, Mandi lok sabha electionFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed