सू-सू करने टॉयलेट करने गया और जाना था श्रीलंका मगर हो गया कांड
सू-सू करने टॉयलेट करने गया और जाना था श्रीलंका मगर हो गया कांड
Airport News: एयरपोर्ट के वॉशरूम का इस्तेमाल करने पर कस्टम डिपार्टमेंट को शक हुआ. जब कस्टम ने जांच की तो उन्हें सोने का पेस्ट मिला और इस मामले में जब श्रीलंका के नागरिक से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.
चेन्नई. नेचर कॉल आना स्वाभाविक है. एयरपोर्ट पर जब एक शख्स का प्रेशर बना तो वह वॉशरूम चला गया. पर उसे ये करना पड़ा भारी क्योंकि वो गया तो वॉशरूम था पर उसके लिए जेल के दरवाजे खुल गए. हालांकि उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है. पर श्रीलंका के शख्स ने ऐसी क्या गलती कर दी कि उसे जेल जाना पड़ा जान लें पूरी कहानी…
कस्टम ने चेन्नई एयरपोर्ट के डिपार्चर टर्मिनल पर 86 लाख रुपये की कीमत का 1.25 किलोग्राम सोना पकड़ा है. यहां एक श्रीलंकाई नागरिक को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि कई श्रीलंकाई यात्री हाल ही में दुबई और अन्य खाड़ी देशों से ट्रांजिट रूट से चेन्नई में सोने की तस्करी करते थे. इस साल के जून महीने में एयरपोर्ट के अंदर एक दुकान में तस्करी का सोना पकड़े जाने के बाद तीन महीने तक ट्रांजिट यात्रियों की ऐसी संख्या लगभग खत्म हो गई थी. कस्टम अधिकारियों का कहना है कि ट्रांजिट यात्रियों के जरिए सोने की तस्करी का चलन अब चेन्नई एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा है.
पिछले हफ्ते, चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की खुफिया इकाई ने दुबई से उतरने के बाद श्रीलंका के लिए अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट का इंतजार कर रहे एक श्रीलंकाई ट्रांजिट यात्री की निगरानी की. बताया जा रहा है कि वह एयरपोर्ट के वॉशरूम में गए तो कस्टम डिपार्टमेंट ने बाथरूम की अचानक जांच की. इस दौरान कस्टम अधिकारियों को टॉयलेट से सोने का पेस्ट बरामद हुआ. सोने का वजन लगभग 1.25 किलोग्राम था और इसकी कीमत 86 लाख रुपये थी. यात्री को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
अधिकारियों ने कहा कि श्रीलंका के नागरिक ने स्वीकार किया कि उसे चेन्नई हवाई अड्डे पर ‘तस्करों के आदमियों’ के लिए सोना छोड़ने के लिए कहा गया था. उस पर मामला दर्ज किया गया और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
कोच्चि एयरपोर्ट पर 257 ग्राम सोना जब्त किया गया
वहीं कोच्चि एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने शनिवार को सोने की तस्करी के एक और प्रयास को विफल कर दिया और वहां उतरे एक यात्री से 257 ग्राम सोना जब्त किया है. सोने को कार्डबोर्ड के डिब्बों की परत में बड़ी चतुराई से छिपाया गया था, जिसमें खजूर और खिलौने रखे हुए थे.
प्रोफाइलिंग के आधार पर, एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने दुबई से स्पाइसजेट फ्लाइट एसजी 17 के जरिए कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे मुवत्तुपुझा के मोहम्मद को एग्जिट गेट पर रोका. उसके चेक-इन बैगेज की जांच के दौरान, भूरे रंग के तीन पतले कागज जब्त किए गए, जिनमें मिश्रण के रूप में सोना होने का संदेह था. सूत्र ने कहा कि सोने के स्रोत और गंतव्य का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.
Tags: Airport DiariesFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 14:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed