OPINION: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर देश को शक्तिशाली कर रही मोदी सरकार

राजनाथ सिंह का कहना है कि भारत को इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास पर जोर देते हुए रक्षा उत्पादन क्षमता में वृद्धि करनी चाहिए. उनका कहना है कि हम उस समय से अब काफी आगे निकल चुके हैं जब बम का आकार और इसकी विस्फोटक क्षमता ही महत्व रखती थी. लेकिन अब इसका स्मार्ट होना भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है.

OPINION: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर देश को शक्तिशाली कर रही मोदी सरकार
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभालने के साथ ही भारत को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद और पहल शुरू कर दी थी. इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने विभिन्न कदम उठाएं हैं, जिसमें देश को रक्षा उत्पाद में आत्मनिर्भर बनाना भी शामिल है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि गोला बारूद के क्षेत्र में देश की आर्थिक क्षमता अपने आप दिखाई देती है. राजनाथ सिंह का कहना है कि भारत को इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास पर जोर देते हुए रक्षा उत्पादन क्षमता में वृद्धि करनी चाहिए. उनका कहना है कि हम उस समय से अब काफी आगे निकल चुके हैं जब बम का आकार और इसकी विस्फोटक क्षमता ही महत्व रखती थी. लेकिन अब इसका स्मार्ट होना भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है. गोला बारूद से प्रदर्शित होती है देश की ताकत रक्षा मंत्री के मुताबिक उन्नत किस्म की गोला बारूद आज की वास्तविकता है और इसके विकास में देश को ध्यान देना जरूरी है. राजनाथ सिंह का मानना है कि भविष्य के नए रास्ते बनाने के लिए इतिहास से सबक लेना जरूरी है, जो बताता है कि किसी ने विश्व पर अपना प्रभुत्व तभी कायम किया है जब गोला बारूद के क्षेत्र में विभिन्न प्रयोग किए गए. राजनाथ सिंह का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने एक बार फिर गोला बारूद की सटीकता को देखा. भविष्य में भी गोला बारूद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे. भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए किए ये प्रयास भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर विभिन्न प्रयास किए हैं, जिसमें डिफेंस कॉरिडोर बनाने के साथ.साथ निजी क्षेत्र में रक्षा अनुसंधान को बढ़ावा दिया जा रहा है. 2014 के बाद 358 निजी भारतीय कंपनियों को रक्षा लाइसेंस जारी किए गए हैं. इसके साथ ही साथ वर्तमान में रक्षा उपकरणों के मैन्युफैक्चरिंग में सार्वजनिक क्षेत्र की 16 कंपनियां भी जुटी हुई हैं. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 584 लाइसेंस जारी किए गए हैं. इसके साथ ही साथ हथियार निर्माण के लिए 107 लाइसेंस जारी किए गए हैं. बीजेपी के युवा नेता मनोज यादव का मानना है कि रक्षा क्षेत्र में विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कई काम किए हैं. उनका कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में रक्षा उपकरणों का उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी काफी काम किया है. मनोज यादव मानते हैं कि इसके साथ ही वन रैंक वन पेंशन की व्यवस्था लागू करके भी पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Modi government, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 08:41 IST