दूसरे दिन चर्च में रुकी राहुल की भारत जोड़ी यात्रा पूरे शबाब पर दिखा जयराम रमेश का बहुभाषी ज्ञान

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पहला ठहराव शुक्रवार सुबह एक चर्च में था. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी मुट्टीदीचन पराई चर्च परिसर के एक हॉल में थी. कुछ यात्रियों को परिसर के अंदर आराम करते और थोड़ी देर की झपकी लेते देखा गया, जबकि सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता बाहर एक-दूसरे से मिल रहे थे.

दूसरे दिन चर्च में रुकी राहुल की भारत जोड़ी यात्रा पूरे शबाब पर दिखा जयराम रमेश का बहुभाषी ज्ञान
हाइलाइट्सराहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन का पहला ठहराव एक चर्च में थाजयराम रमेश ने मीडियाकर्मियों से अंग्रेजी, हिंदी, तमिल व कन्नड़ में बातचीत कीकोई कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी की वेशभूषा में पहुंचा...कोई इंदिरा गांधी की चेन्नईः कांग्रेस पार्टी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, जिसकी अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं. यह यात्रा 150 दिनों में 3500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. इस दौरान देश के अलग अलग राज्यों से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ राज्यों में कुछ दूर पदयात्रा भी करेंगे. फिलहाल, 8 सितंबर को तमिलनाडु से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभी इस दक्षिणी राज्य में ही है. राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ी यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत की, तो उनके साथ लोकप्रिय You Tube चैनल ‘विलेज कुकिंग’ की टीम उनके साथ जुड़ी, जिसके लगभग 1.79 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. राहुल ने जनवरी, 2021 में जब तमिलनाडु दौरे पर आए थे तो, इस दौरान उन्होंने ‘विलेज कुकिंग’ You Tube चैनल की टीम के सदस्यों के साथ खाना पकाने में हाथ आजमाया था. तब मेनू में मशरूम बिरयानी और प्याज.दही सलाद था. राहुल गांधी ने तब खाने के लिए बैठने से पहले, सलाद की तैयारी में हाथ बंटाया था. जयराम रमेश का बहुभाषी ज्ञान भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का बहुभाषी ज्ञान पूरे शबाब पर था. राहुल गांधी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने से पहले, मीडियाकर्मी सीट खोजने और कैमरा पोजीशन के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. तब जयराम रमेश ने उनमें से कई रिपोर्ट्स से अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और कन्नड़ में बातचीत की. उन्होंने एकत्रित पत्रकारों से मुस्कुराते हुए, कांग्रेस के ‘एक व्यक्ति-एक पद’ के नियम का उल्लेख करने से पहले कहा, ‘एक व्यक्ति-एक प्रश्न.’ चर्च में यात्रा का ठहराव यात्रा का पहला ठहराव शुक्रवार सुबह एक चर्च में था. राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी मुट्टीदीचन पराई चर्च परिसर के एक हॉल में थी. कुछ यात्रियों को परिसर के अंदर आराम करते और थोड़ी देर की झपकी लेते देखा गया, जबकि सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता बाहर एक-दूसरे से मिल रहे थे. कार्यकर्ताओं की अलग-अलग वेशभूषा कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए आए सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं में से 2 चर्च परिसर के बाहर खड़े थे. एक ने महात्मा गांधी और दूसरे ने इंदिरा गांधी का रूप धारण किया था. पिछले दो दिनों में यात्रा में कई कार्यकर्ताओं को अलग अलग वेशभूषा में शामिल होते हुए देखा गया है . कुछ ने गांधी के रूप में कपड़े पहने हैं, कुछ ने कामराज जैसे. स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए राहुल गांधी का उनके बीच होना, किसी जश्न के माहौल से कम नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharat Jodo Yatra, Jairam ramesh, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 10:04 IST