शिमला सीटः टिकट आवंटन से पहले ही बगावत अभिषेक बरोवालिया का आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान

Himachal Assembly Elections: कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए शिमला शहरी हॉट सीट बन गई है. यहां पर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 40 आवेदन आए हैं. आवेदन करने वालों में नगर निगम के पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक आदर्श सूद, उपमहापौर हरीश जनार्था, महासचिव यशवंत छाजटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौहान शामिल हैं.

शिमला सीटः टिकट आवंटन से पहले ही बगावत अभिषेक बरोवालिया का आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान
शिमला. हिमाचल कांग्रेस में इन दिनों टिकट आवंटन को लेकर मंथन जारी है, लेकिन अभी से ही पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे हैं. शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सीट के लिए टिकट का आवेदन करने वाले अभिषेक बरोवालिया ने टिकट न मिलने की स्थिति में आजाद चुनाव लड़ने की बात कही है. अभिषेक बरोवालिया ने कहा कि यूं तो वह अपनी टिकट के लिए आश्वस्त हैं, लेकिन यदि पार्टी टिकट नहीं देती है तो वे आजाद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरेंगे. बीते 22 सालों से पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े अभिषेक बरोवालिया ने कहा कि वे शिमला शहर में बदलाव लाना चाहते हैं. बरोवालिया का एजेंडा शहर में 24 घंटे बस सुविधा, स्काई रेल, सोलर लाइट और पब्बर नदी से 24 घंटे शिमला पानी की सुविधा देना है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक शिमला में विकास नहीं हो सका है. राजनीति को पढ़े-लिखे लोगों की जरूरत है, ताकि शहर में विकास हो सके. इसी सीट पर सबसे अधिक टिकट के चाहवान कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए शिमला शहरी हॉट सीट बन गई है. यहां पर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 40 आवेदन आए हैं. आवेदन करने वालों में नगर निगम के पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक आदर्श सूद, उपमहापौर हरीश जनार्था, महासचिव यशवंत छाजटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौहान, सुरेंद्र चौहान सहित कई दिग्गज नेता शामिल हैं यशवंत छाजटा हालीलाज के सबसे करीबियों में शामिल हैं. वीरभद्र सरकार के समय वह हिमुडा के उपाध्यक्ष रहे. जितेंद्र चौधरी ने भी शहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए दावेदारी जताई है. जितेंद्र दो बार नगर निगम के भराड़ी वार्ड से पार्षद रह चुके हैं. इनकी पत्नी इस वार्ड की पार्षद हैं. जितेंद्र चौधरी आनंद शर्मा के करीबियों में गिने जाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal Pradesh Assembly Election, Himachal Pradesh Congress, ShimlaFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 09:55 IST