पंजाब में 10 हजार पुल‍िसवालों के तबादले आख‍िर क्‍यों क्‍या है इसकी वजह

Bhagwant Mann News:सीएम मान ने कहा क‍ि मुख्यमंत्री होने के नाते मैंने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर किसी जिले में कोई भी अधिकारी किसी काम के लिए पैसे या कमीशन मांगता है और अवैध काम करता है तो इसके लिए डीसी और एसएसपी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पंजाब में 10 हजार पुल‍िसवालों के तबादले आख‍िर क्‍यों क्‍या है इसकी वजह
लुधि‍याना. पंजाब सरकार क एक फैसला 10 हजार पुल‍िसवालों को परेशान करने वाला है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 10 हजार पुल‍िसकर्म‍ियों को ट्रांसफर करने का फैसला क‍िया है. यह फैसला मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुल‍िस के कई सीन‍ियर पुल‍िसकर्म‍ियों के साथ बैठक के दौरान ल‍िया है. इतना ही नहीं मान सरकार ने यह भी ऐलान क‍िया है क‍ि पंजाब में 10 हजार पुल‍िसकर्मियों की न‍ियुक्‍ति भी की जाएगी. इसका मतलब है क‍ि आने वाले समय में पंजाब पुल‍िस में 10 हजार नौकर‍ियां न‍िकलेंगी. पंजाब सरकार के 10 हजार पुल‍िसवालों के ट्रांसफर की वजह यह बताई जा रही है क‍ि कई अध‍िकारी बीते 5 साल या उससे ज्‍यादा समय एक जगह पर काब‍िज हैं. इसकी वजह से भ्रष्‍टाचार फैलता है और इसे खत्‍म करने के उद्देश्‍य से यह फैसला ल‍िया गया है. भगवंत मान की इस मीट‍िंग में सीन‍ियर पुल‍िस अध‍िकार‍ियों को कहा है क‍ि अगर किसी जिले में कोई भी अधिकारी भ्रष्ट या अवैध गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उस जिले के डिप्टी कमिश्नर और सीनियर एसपी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. सीएम मान ने कहा क‍ि मुख्यमंत्री होने के नाते मैंने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर किसी जिले में कोई भी अधिकारी किसी काम के लिए पैसे या कमीशन मांगता है और अवैध काम करता है तो इसके लिए डीसी और एसएसपी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मुख्‍यमंत्री मान ने कहा कि राज्य में पुलिस बलों की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस आने वाले दिनों में विभिन्न स्तरों पर 10,000 नई भर्तियां करने जा रही है. मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि कुछ स्थानों से शिकायतें मिली हैं कि निचले स्तर पर अभी भी भ्रष्टाचार जारी है. उन्होंने कहा कि डीपीजी को उच्च स्तर पर सभी मुंशी और हवलदारों को बदलने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पकड़े जाने वाले किसी भी नशा तस्कर की संपत्ति कुर्क की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पर सख्ती से अमल करने के आदेश दिए गए हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि पंजाब से नशाखोरी की समस्या को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस को आदेश दिए गए हैं. इसे मिशन बनाया जाएगा और युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा. Tags: Bhagwant Mann, Punjab PoliceFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 18:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed