गोवा कांग्रेस का 5 विधायकों से संपर्क नहीं 7 MLAs के साथ मुकुल वासनिक करेंगे बैठक की अगुवाई
गोवा कांग्रेस का 5 विधायकों से संपर्क नहीं 7 MLAs के साथ मुकुल वासनिक करेंगे बैठक की अगुवाई
कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने भी कहा कि जिन विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा, उन्हें छोड़कर पांच अन्य विधायक कांग्रेस के साथ हैं. इनमें ए डीकोस्टा, संकल्प आमोनकर, यूरी अलेमाओ, कार्लोस अल्वारेस फरेरा और रूडोल्फ फर्नाडीज हैं.
पणजी: गोवा में कांग्रेस के 11 विधायकों में से पांच से संपर्क नहीं होने के एक दिन बाद गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने सोमवार को कहा कि इस समय पार्टी के साथ सात विधायक हैं, जिनकी संख्या रविवार को पांच बताई जा रही थी. पाटकर ने कहा कि वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक गोवा पहुंच गये हैं और आज रात में नये नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.
उन्होंने कहा कि वासनिक कांग्रेस विधायक दल के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विधायक एलीक्सो सीक्वेरा और एक अन्य विधायक हमारे पास आये हैं. रविवार शाम को हमारे साथ पांच विधायक थे, अब हमारे साथ सात विधायक हैं.’’
पाटकर ने सातवें विधायक का नाम नहीं बताया
हालांकि पाटकर ने सातवें विधायक का नाम नहीं बताया. कांग्रेस ने रविवार को कहा था कि गोवा में उसके 11 विधायकों में से पांच से संपर्क नहीं हो पा रहा. कांग्रेस ने अपने दो विधायकों -माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ मिलीभगत से पार्टी के विधायकों में फूट डालने का आरोप लगाया था.
पार्टी ने लोबो को राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया था. गोवा विधानसभा में 40 सदस्य हैं. जिन पांच विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, उन्होंने सोमवार सुबह शुरू हुए राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र में भाग लिया. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल में कुछ भी गड़बड़ नहीं है. इन विधायकों की पहचान माइकल लोबो, दिगंबर कामत, केदार नायक, राजेश फलदेसाई तथा डेलियाला लोबो के रूप में की गयी.
इन विधायकों से पार्टी का नहीं है संपर्क
कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने भी कहा कि जिन विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा, उन्हें छोड़कर पांच अन्य विधायक कांग्रेस के साथ हैं. इनमें ए डीकोस्टा, संकल्प आमोनकर, यूरी अलेमाओ, कार्लोस अल्वारेस फरेरा और रूडोल्फ फर्नाडीज हैं. ये पांच विधायक रविवार को राव के संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे.
राव ने कहा था कि छठे विधायक सीक्वेरा भी कांग्रेस नेताओं के साथ संपर्क में हैं और पार्टी के साथ हैं. सोमवार को पाटकर ने कहा कि कांग्रेस संभवत: रात में नये नेता प्रतिपक्ष का नाम घोषित करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाडकर से मुलाकात कर उन्हें विपक्ष के नेता पद से माइकल लोबो को हटाने के बारे में जानकारी दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress MLA, Congress News, Goa, Goa newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 22:12 IST