हाइलाइट्सश्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने कहा ये लोग फासीवादी ताकतें हैं इन्हें कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं लेने देंगे. पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने कहा प्रदर्शनकारी हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम ने मिलिट्री कमांडर और पुलिस प्रमुख से बात की और उन्हें हर हाल में कानून व्यवस्था बहाल करने के आदेश दिए.
श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने उत्पाद मचाना शुरू कर दिया. तोड़-फोड़ और भारी उपद्रव के बीच कार्यवाहक राष्ट्रपति की भूमिका निभा रहे प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे इससे खासे नाराज हैं. उन्होंने श्रीलंकाई सेना और पुलिस को आदेश दिया है कि वे इन उपद्रवियों से निपटने के लिए जो कुछ भी जरूरी समझते हैं, वह करें ताकि देश में कानून और व्यवस्था कायम रहे. श्रीलंका में कल से दोबारा सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गया है जिसमें भारी नुकसान की खबर आ रही है. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के सरकारी आवास के गेट को तोड़कर अंदर घुस गए हैं.
फासीवादी ताकतों से खतरा
रानिल विक्रमसिंघे ने टीवी स्टेटमेंट में कहा है कि प्रदर्शनकारी मुझे अपने कार्यवाहक राष्ट्रपति के कर्तव्यों से वंचित करना चाहते हैं लेकिन मैं ऐसे फासीवादी प्रदर्शनकारियों को कानून-व्यवस्था अपने हाथ में लेने नहीं दे सकता. हर हाल में इसे रोकना होगा. रानिल विक्रमसिंघे ने कहा, मैंने मिलिट्री कमांडर और पुलिस प्रमुख को आदेश दिया है कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी जरूरी कदम हो वो उठाएं. हम संविधान को फाड़ने की अनुमति नहीं दे सकता. हमें हर हाल में अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए इस फासिस्ट खतरों को रोकना होगा. क्योंकि फासीवाद हमारे लिए खतरा है.
सरकारी भवनों को खाली करने का आदेश
विक्रमसिंघे ने प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि वे यथाशीघ्र सरकारी भवनों को खाली कर दें और पुलिस को अपना काम करने दें. दूसरी ओर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की जगह नामांकित होने वाले विपक्ष के नेता सजीत प्रेमदासा ने विक्रमसिंघे की इमरजेंसी लगाने के कदम की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं. जब तक राष्ट्रपति औपचारिक रूप से इस्तीफा नहीं दे देते तब तक पीएम ऐसा नहीं कर सकते हैं. इधर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने संसद के स्पीकर को सूचित किया है कि वे आज अपना इस्तीफा दे देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 16:56 IST