स्पेस में नेवी की नई आंखें बाहुबली रॉकेट से ISRO ने भेजा सबसे ताकतवर सैटेलाइट
Indian Navy Satellite Launch: इसरो ने एलवीएम3-एम5 रॉकेट से भारतीय नौसेना का सबसे उन्नत संचार सैटेलाइट जीसैट-7आर सफलतापूर्वक लॉन्च किया. 4,410 किलोग्राम वजनी यह उपग्रह नौसेना की समुद्री निगरानी, संचार और रणनीतिक क्षमताओं को कई गुना बढ़ाएगा.