नेशनल हेराल्ड केसः सोनिया गांधी से आज ED करेगी पूछताछ राजघाट पर धारा-144 लागू

ईडी कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रमोटेड कंपनी ’यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है, जो नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक रखती है. आपको बता दें कि ईडी ने 75 वर्षीय कांग्रेस नेता से गत 21 जुलाई को 2 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. जांच एजेंसी ने इस दौरान सोनिया गांधी से करीब 28 सवाल पूछे थे.

नेशनल हेराल्ड केसः सोनिया गांधी से आज ED करेगी पूछताछ राजघाट पर धारा-144 लागू
नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald Money Laundering Case) के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फिर पूछताछ करेगा. अधिकारियों के अनुसार, वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए 26 जुलाई की दोपहर को ईडी के समक्ष पेश होंगी. एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए पहले सोमवार को तलब किया था, लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया. आपको बता दें कि ईडी ने 75 वर्षीय कांग्रेस नेता से गत 21 जुलाई को 2 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. जांच एजेंसी ने इस दौरान सोनिया गांधी से करीब 28 सवाल पूछे थे. ईडी कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रमोटेड कंपनी ’यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है, जो नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक रखती है. अधिकारियों के अनुसार, ईडी दफ्तर में सोनिया गांधी की उपस्थिति के दौरान सभी उपयुक्त प्रोटोकॉल फाॅलो किए जाएंगे, जिसमें एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम की तैनाती, कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ करने वाले अफसरों के ’कोविड निगेटिव’ सर्टिफिकेट प्राप्त करना और उचित शारीरिक दूरी का पालन करना शामिल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Directorate of Enforcement, National herald, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 07:32 IST