खनन मंत्री रामानंद यादव पर सुशील मोदी ने उठाए सवाल कहा- बिल्ली को दे दी दूध की रखवाली! जानें मामला
खनन मंत्री रामानंद यादव पर सुशील मोदी ने उठाए सवाल कहा- बिल्ली को दे दी दूध की रखवाली! जानें मामला
Bihar News: भाजपा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रामानंद यादव को खनन मंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि रामानंद यादव पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं और बालू माफियाओं से भी उनके संबंध हैं. सुशील मोदी ने पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर भी सवाल उठाए हैं.
पटना. राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर से नीतीश कैबिनेट के एक मंत्री को घेरा है. लालू और बालू के पुराने रिश्ता का प्रमाण देते हुए सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार कटघरे में खड़ा किया है. इसके साथ ही उन्होंने खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री रामानंद यादव को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने आरोप कहा, बालू विभाग राजद के रामानंद यादव को देना दूध की रखवाली बिल्ली को देने के समान है.
सुशील मोदी ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू और बालू का पुराना रिश्ता रहा है. सरकार किसी की हो मगर लालू परिवार का बालू से हमेशा रिश्ता रहा है. बालू माफिया ने एक दिन में राबड़ी देवी के 8 फ्लैट खरीदे थे. वही वर्तमान में जो खनन मंत्री रामानंद यादव हैं. इन पर कई गंभीर आपराधिक मामले हैं. रंगदारी, अवैध हथियार रखने, पुलिस से हथियार छीनना, आर्म्स एक्ट, हथियार छिपा कर रखना, चोरी का सामान रखने सहित कई आरोप खनन मंत्री रामानंद यादव पर दर्ज हैं. ऐसे में नीतीश कुमार ने राजद कोटे से विधायक रामानंद यादव को खनन मंत्री बनाया है. नीतीश कुमार इन्हें अविलंब बर्खास्त करें. साथ ही बालू का विभाग राजद से छीन कर अन्य दल को दें.
पूर्व डिप्टी सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि बालू का अवैध व्यापार करने वाले अधिकांश राजद से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि संतोष कुमार नामक युवक अवैध बालू के कारोबार को लेकर खनन विभाग के अधिकारी को कार्यालय में घुसकर धमकी देता है. यह रीतलाल यादव कौन है? बीजेपी के पूर्व विधायक आशा देवी के पति के हत्या के आरोपित हैं. ये अब राजद के विधायक हैं. इनके नाम पर खनन विभाग के अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
सुशील मोदी ने कहा, नई सरकार बनने के बाद बालू माफियाओं की इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि खनन विभाग के दफ्तर में घुसकर वहां उपस्थित कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देते हैं. सरकारी गाड़ी पर हाइवा चढ़ाने और रास्ते में गोली मार देने की भी धमकी देता है. वह स्वयं को रीतलाल यादव विधायक दानापुर का आदमी बताकर यह काम करता है. सुशील मोदी ने कहा कि जिस संतोष कुमार ने खनन अधिकारी को धमकी दी उस पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए. सत्ता पक्ष के गुंडों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद भी अधिकारी के द्वारा साहस दिखाना और FIR करना यह बड़ी बात है. मैं उनके हिम्मत की दाद देता हूं.
सुशील मोदी ने कहा, खनन मंत्री रामानंद खुद को प्रोफेसर बताते हैं. वे बिना एमएससी किए प्रोफेसर बन गए और पीएचडी भी कर लिए. बालू विभाग राजद के रामानंद यादव को देना दूध की रखवाली बिल्ली को देने के समान है. बालू माफियाओं का रिश्ता लालू परिवार से कितना गहरा है कि इन लोगों ने एक ही दिन में राबड़ी देवी के 8 फ्लैट खरीदे थे; ताकि काले धन को सफेद किया जा सके और लालू परिवार को आयकर से बचाया जा सके.
पूर्व डिप्टी सीएम ने बताया कि ब्राडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, बंसीधर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एवं मोर मुकुट प्रा० लि० के मालिक सुभाष यादव जो चतरा से राजद के लोकसभा के उम्मीदवार भी थे और जिसे 2017 में 237 करोड़ बालू का खनन पट्टा मिला हुआ था. सुभाष यादव की तीन कंपनी एवं उनकी पत्नी की कंपनी राधा रमण कंस्ट्रक्शन ने 13 जून, 2017 को राबड़ी देवी के माँ मरछिया देवी कमर्शियल कंपलेक्स में 1 करोड़ 72 लाख के 3 फ्लैट खरीद लिए. एक और बालू माफिया अरुण यादव, पूर्व विधायक संदेश जो नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में आरा जेल में बंद है. वह गिरफ्तारी के बाद से अस्पताल में दरबार लगा रहा है और बालू के अवैध व्यापार का संचालन कर रहा है.
सुशील मोदी ने आगे कहा, अरुण यादव की कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एवं अपने बेटे और पत्नी के माध्यम से दो करोड़ 56 लाख से राबड़ी देवी के 5 फ्लैट खरीद लिए. इन दोनों बालू माफियाओं ने आखिर एक ही दिन 13 जून, 2017 को मां मरछिया देवी कंपलेक्स, रंजन पथ, मौजा जलालपुर, दानापुर में कुल 4 करोड़ 28 लाख 76 हजार के 8 फ्लैट क्यों खरीदें? यह Conflict of interest का मामला भी बनता है. जिस लालू परिवार का बालू के अवैध व्यापार से इतना घनिष्ठ संबंध है उस पार्टी के किसी व्यक्ति को बालू विभाग का जिम्मा देना उचित नहीं होगा.
पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होने पर भी सुशील मोदी ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वह पटना के अपने मॉल में खुलेआम बैठे हैं. वहीं खनन मंत्री खनन मंत्री रामानंद यादव द्वारा संपत्ति संबंधी आरोप लगाये जाने के बाद सुशील मोदी ने कहा कि मैंने लीगल नोटिस दे दिया है .जल्द ही मानहानि का मुकदमा भी करेंगे. ऐसे ही एक मामले में सांसद मनोज झा के खिलाफ भी मैंने नोटिस भेजा था और उस पर न्यालय ने संज्ञान लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, Sushil ModiFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 11:26 IST