चाइना बॉर्डर से आई बड़ी खुशखबरी लद्दाख में LAC को लेकर भारत का बड़ा फैसला

Ladakh Road Projects News: चीन बॉर्डर इलाके में समय-समय पर अपना रंग दिखाता रहता है. साथ ही सीमाई इलाकों में बीजिंग ने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को काफी दुरुस्‍त किया है. भारत भी बॉर्डर इलाके में कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.

चाइना बॉर्डर से आई बड़ी खुशखबरी लद्दाख में LAC को लेकर भारत का बड़ा फैसला
नई दिल्‍ली. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद नई बात नहीं है. पड़ोसी देश की ओर से उकसावे वाली कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाता रहा है. कुछ साल पहले लद्दाख रीजन में चीन की हरकत को पूरी दुनिया ने देखा था. सीमा पार बॉर्डर इलाके में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को लगातार दुरुस्‍त किया जा रहा है. चीन सरकार और PLA सीमाई क्षेत्र में लगातार ऑल वेदर रोड बना रही है. दुश्‍मनों के मंसूबों को भापते हुए भारत ने भी बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को दुरुस्‍त करने में जुट गया है. इस दिशा में बड़ी सफलता मिली है. नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्‍डलाइफ (NBWL) ने 5 सड़क के निर्माण को हरी झंडी दे दी है. अब दुनिया में सबसे ऊंचाई (17,000 फीट) पर स्थित एयरस्ट्रिप तक चमचमाती सड़क का निर्माण संभव हो सकेगा. य‍ह फैसला सामरिक तौर पर काफी महत्‍वपूर्ण है. यह इलाका चीन के बॉर्डर के समीप है. स्‍थानीय लोगों के साथ ही एयरफोर्स और इंडियन आर्मी के लिए यह काफी मददगार साबित होने वाला है. Tags: India china border news, Ladakh Border Dispute, National NewsFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 22:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed