नेशनल हेराल्ड केस: दूसरी बार ED के समक्ष पेश हुईं सोनिया गांधी साथ में बेटी प्रियंका रहीं मौजूद

कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा की है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध वाला कदम करार दिया है. वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दिल्ली की एक निचली अदालत ने आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था.

नेशनल हेराल्ड केस: दूसरी बार ED के समक्ष पेश हुईं सोनिया गांधी साथ में बेटी प्रियंका रहीं मौजूद
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले (National Herald Money Laundering Case) में मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुईं. वह अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पूर्वाह्न करीब 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं. प्रियंका गांधी एजेंसी के कार्यालय में ही रुकी रहीं, वहीं राहुल तुरंत ही वहां से निकल गए. सोनिया गांधी (75) से पहली बार 21 जुलाई को मामले में 2 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी. तब उन्होंने एजेंसी के 28 सवालों के जवाब दिए थे. ईडी कांग्रेस द्वारा प्रमोटेड अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ का मालिकाना हक रखने वाली ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है. कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा की है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध वाला कदम करार दिया है. वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दिल्ली की एक निचली अदालत ने आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था. ईडी ने पिछले साल के अंत में धन शोधन रोकथाम कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद गांधी परिवार से पूछताछ शुरू की. सोनिया और राहुल गांधी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर्स और मेजाॅरिटी शेयर होल्डर्स में से हैं. अपने बेटे की तरह कांग्रेस अध्यक्ष के पास भी कंपनी में 38 फीसदी हिस्सेदारी है. कांग्रेस ने कहा है कि कोई गलत काम नहीं हुआ है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी अधिनियम की धारा 25 के तहत स्थापित एक ‘गैर-लाभकारी कंपनी’ है. इस प्रकार कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई है. ईडी के अनुसार, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के पास लगभग 800 करोड़ रुपये की संपत्ति है और एजेंसी गांधी परिवार से यह समझना चाहती है कि यंग इंडियन जैसी गैर-लाभकारी कंपनी एजेएल की भूमि, भवन और अन्य संपत्तियों को किराए पर देने जैसी व्यावसायिक गतिविधियों में कैसे लगी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Directorate of Enforcement, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 12:08 IST