टेक ऑफ होने वाली थी फ्लाइट अचानक बीच में आया ट्रैक्टर फिर जो हुआ

Air India Flight Collides: गुरुवार को पुणे एयरपोर्ट पर लगभग 200 यात्री उस समय फंस गए थे, जब दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट रनवे की ओर टैक्सी (taxiing) करते समय एक सामान ढो रहे ट्रैक्टर से टकरा गई.

टेक ऑफ होने वाली थी फ्लाइट अचानक बीच में आया ट्रैक्टर फिर जो हुआ
पुणे: फ्लाइट में ट्रैवल करने से कई लोगों को डर लगता है. क्या हो जब यह डर हकीकत में बदल जाए. ऐसी ही एक डराने वाली घटना एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ घटी है. दरअसल गुरुवार को पुणे एयरपोर्ट पर लगभग 200 यात्री उस समय फंस गए थे, जब दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट रनवे की ओर टैक्सी (taxiing) करते समय एक सामान ढो रहे ट्रैक्टर से टकरा गई. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, टक्कर के कारण विमान का एक पंख और टायर क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना तब हुई जब जहाज पर करीब 180 यात्री सवार थे. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार ‘लगभग 180 यात्रियों को ले जा रहे विमान की नाक और लैंडिंग गियर के पास एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बावजूद विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित बताए जा रहे हैं.’ An Air India flight bound for Delhi experienced a collision with a tug tractor while taxiing towards the runway at Pune Airport yesterday, 16th May. The incident occurred when around 180 passengers were on-board. “The aircraft, carrying around 180 passengers, suffered damage to… pic.twitter.com/MkxCRDlI2n — ANI (@ANI) May 17, 2024

पढ़ें- भरे ईंधन के साथ लैंडिंग नहीं करते हैं विमान, ऐसे में निकाल भी देते हैं फ्यूल, क्या आप जानते हैं वजह?

कैसे हुई घटना
रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना तब सामने आई जब एयर इंडिया AI-858 फ्लाइट शाम 4 बजे पुणे से उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी. विमान के क्षतिग्रस्त होने के कारण फ्लाइट में देरी हुई और यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया. घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मालूम हो कि इस मामले पर एयरलाइन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. यह घटना पिछले शुक्रवार को इसी तरह की एक घटना के बाद हुई है जब पुणे में एक चुनाव प्रचार के दौरान इंडिगो की एक सीढ़ी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ले जा रहे एक चार्टर्ड विमान से टकरा गई थी.

Tags: Air India Flights, Pune newsFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 11:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed