अल्मोड़ा में मौसम बदलते ही अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़ हर दिन 500 से ज्यादा ओपीडी
अल्मोड़ा में मौसम बदलते ही अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़ हर दिन 500 से ज्यादा ओपीडी
अल्मोड़ा जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ कुसुम लता ने बताया कि अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रोजाना 500 से ज्यादा ओपीडी हो रही हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल में कोरोना की जांच भी हो रही है.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा का मौसम बदलते ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. आमतौर पर जिला अस्पताल में करीब 250 ओपीडी हुआ करती थीं, लेकिन इन दिनों हर रोज 500 से ज्यादा ओपीडी हो रही हैं. बीते सोमवार जिला अस्पताल में 504 ओपीडी हुईं. इस संख्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौसम में बदलाव होते ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.
बदलते मौसम के चलते बुखार, जुकाम, खांसी, गला दर्द, पीलिया, टाइफाइड, चिकनपॉक्स और स्किन से संबंधित जैसी कई बीमारियां हो रही हैं. जिस कारण से जिला अस्पताल में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में कोरोना की जांच भी हो रही है. सोमवार के दिन 7 कोरोना पॉजिटिव मिले पर उसके बावजूद भी अस्पताल में लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग लगातार सामाजिक दूरी का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग बिना मास्क के भी अस्पताल पहुंच रहे हैं.
जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष पंत ने बताया कि बदलते मौसम के असर से लोगों में सर्दी, जुकाम, बुखार इसके अलावा उल्टी-दस्त के मरीज आ रहे हैं. कुछ लोगों में चिकनपॉक्स, चर्मरोग की दिक्कत भी देखने को मिल रही है. बदलते मौसम को देखते हुए लोगों को खास परहेज करने की जरूरत है. खासतौर से बच्चों को ठंडा पानी न दें.उन्हें उबला पानी पिलाएं. बारिश से भीगने से बचें. ठंडी चीजों का सेवन न करें. जंक फूड से भी परहेज करें.
जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ कुसुम लता ने बताया कि अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रोजाना 500 से ज्यादा ओपीडी हो रही हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल में कोरोना की जांच हो रही है. संक्रमण का खतरा फैलता हुआ देख अस्पताल में लोगों से अपील की जा रही है कि वे सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क पहनकर ही अस्पताल आएं. जिस व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना होगा, न ही उनका ओपीडी का पर्चा बनेगा और न ही उन्हें दवाइयां दी जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora Medical College, Almora NewsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 17:07 IST