Pithoragarh: बारिश बनी कहर एलधारा के पास पैदल आवाजाही रोकने के लिए तैनात करनी पड़ी सेना

पिथौरागढ़ में एलधारा के पास बनी नाजुक स्थिति को देखते हुए दोनों तरफ सेना और एसएसबी के जवान तैनात कर दिए गए हैं, ताकि कोई पैदल भी इस स्थान से नहीं गुजरे. 

Pithoragarh: बारिश बनी कहर एलधारा के पास पैदल आवाजाही रोकने के लिए तैनात करनी पड़ी सेना
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी पिथौरागढ़.आपदा की दृष्टि से उत्तराखंड के अति संवेदनशील जिले पिथौरागढ़ में बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है. पिथौरागढ़ जिले की धारचूला विधानसभा में हर साल प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखाते आई है. इस बार भी धारचूला बाजार क्षेत्र में आपदा का कहर देखने को मिला है. यहां एलधारा के पास हुए भारी भूस्खलन और विशाल बोल्डर गिरने से धारचूला नगर के 6 मकान ध्वस्त हो गए, जिससे यहां रहने वाले लोगों का काफी नुकसान हुआ है. इस तरह की मुसीबत को देख देश की चीन सीमा पर स्थित अंतिम नगर धारचूला के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह भी लग गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भूस्खलन के खतरे को देखते हुए वो पिछले तीन साल से प्रशासन को अवगत करा रहे हैं, जिसे अनसुना किया गया. जिस कारण आज यह नुकसान यहां के लोगों को उठाना पड़ा है. जनता ने शासन, प्रशासन, बीआरओ, हिलवेज कंपनी और सिंचाई विभाग के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है. नगर क्षेत्र में आई आपदा के बाद यहां के लोगों में दहशत का माहौल है. भूस्खलन के बाद यहां पानी का स्रोत पहाड़ से फूट रहा है, जिस कारण खतरा अभी भी बना हुआ है. किसी भी समय कोई अप्रिय घटना यहां हो सकती है. एलधारा के पास हाईवे से मलबा हटाना संभव नहीं हो पा रहा है. खतरे को देखते हुए धारचूला मल्ली बाजार के 100 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. कुछ प्रभावितों ने नगर में ही अपने रिश्तदारों के घर शरण ली है. इस आपदा में अपना घर खोने वाली महिला सोनी देवी ने बताया कि उनके पास सिर्फ अब एक जोड़ी कपड़े ही बचे हैं. वहीं अन्य प्रभावित जीवन वर्मा ने उचित मुआवजे की मांग की है, जिनका घर भी इस आपदा से ध्वस्त हो चुका है. एलधारा के पास बनी नाजुक स्थिति को देखते हुए दोनों तरफ सेना और एसएसबी के जवान तैनात कर दिए गए हैं, ताकि कोई पैदल भी इस स्थान से नहीं गुजरे. यहां पर किसी भी पल कुछ भी हो सकता है. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने जल्द आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों को हर संभव मदद देने की बात कही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh news, Uttarakhand weatherFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 17:01 IST