बकरा पुल हादसे के बाद एक्शन शुरू 2 इंजीनियर निलंबित ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड
बकरा पुल हादसे के बाद एक्शन शुरू 2 इंजीनियर निलंबित ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड
Bihar News: बिहार में आए दिन पुल गिरने की घटनाएं देखने को मिल रही है. ताजा मामले में अररिया के सिकटी प्रखंड से होकर गुजरने वाली बकरा नदी ने 12 करोड़ की लागत से परडिया घाट पर बना पुल टूटकर गिर गया. वहीं बिहार में एक और पुल ध्वस्त होने के बाद से प्रदेश में सियासी तापमान भी तेज हो गयाई. विरोधी इस बहाने नीतीश सरकार को घेर रहे हैं.
पटना. बिहार में आए दिन पुल गिरने की घटनाएं देखने को मिल रही है. ताजा मामले में अररिया के सिकटी प्रखंड से होकर गुजरने वाली बकरा नदी ने 12 करोड़ की लागत से परडिया घाट पर बना पुल टूटकर गिर गया. वहीं बिहार में एक और पुल ध्वस्त होने के बाद से प्रदेश में सियासी तापमान भी तेज हो गयाई. विरोधी इस बहाने नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. वहीं बिहार सरकार ने भी पुल टूटने को लेकर विरोधियों के आरोप को देखते हुए तत्काल जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई कर मामले को शांत करने की कोशिश के जुट गई है. वहीं पुल गिरने के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी एक पोस्ट शेयर किया है. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुल टूटने की दोषियों पर बड़ी कार्रवाई की है. अशोक चौधरी ने बताया कि अररिया जिलान्तर्गत सिकटा प्रखंड में कार्य प्रमंडल, अररिया, ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन टी.05 नेपाल बोर्डर झाला चौक से जाकीरपारस के अंतिम सीमा के चैनेज 33-20 किमी में बकरा नदी पर निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी जानकारी प्राप्त हुई. अशोक चौधरी ने कहा कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही ग्रामीण कार्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन सहायक अभियंता अंजनी कुमार जो कार्यपालक अभियंता के भी प्रभार में थे एवं कनीय अभियंता मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इंजीनियर और ठेकेदार पर एक्शन
वहीं अशोक चौधरी ने बताया कि निर्माणाधीन पुल के संवेदक सिराजुर रहमान के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए काली सूची (Black list) में डालने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ही मंत्री अशोक चौधरी के निर्देश पर मुख्य अभियंता पूर्णियां की अध्यक्षता में एक 4 सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है. मंत्री द्वारा जांच दल को उक्त पुल के फाउंडेशन की गहराई, फाउंडेशन, सब्सट्रक्चर एवं सुपर स्ट्रक्चर में प्रयुक्त सामग्रियों की मात्रा, गुणवत्ता, एवं कराये गए कार्य के वर्कमैनशिप की विस्तृत जांच कर समन्तव्य जाँच प्रतिवेदन 7 दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. नितिन गडकरी ने भी शेयर किया यह पोस्ट मंत्री अशोक चौधरी ने बताया है कि जांच के बाद किसी भी स्तर पर दोषी पाये जाने के बाद उन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. वहीं इस पुल के टूटने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी X पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार के अररिया में दुर्घटनाग्रस्त पुलिया का निर्माण केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत नहीं हुआ है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत इसका काम चल रहा था. दर असल बिहार में इस पुल के टूटने पर विरोधी डबल इंजन सरकार पर निशाना साध रहे थे जिसके बाद बिहार से लेकर केंद्र सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है.
Tags: Bihar News, Bridge Collapse, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 10:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed