आंखों को सकून देनी वाली फोटो माता वैष्‍णो को लेकर आया बहुत बड़ा अपडेट

Mata Vaishno Devi Latest News:सीईओ का कहना है क‍ि हेल‍ीकॉप्‍टर सेवा शुरू होने से जम्मू से गुफा मंदिर तक सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से तीर्थयात्रा को सुव्यवस्थित करने और तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए श्राइन बोर्ड के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है.

आंखों को सकून देनी वाली फोटो माता वैष्‍णो को लेकर आया बहुत बड़ा अपडेट
हाइलाइट्स जम्मू से सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है श्रद्धालु 15 मिनट में माता वैष्‍णो देवी के भवन तक पहुंच जाएंगे. तीर्थस्थल बोर्ड ने हेलीकॉप्‍टर सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए दो पैकेज पेश किए हैं कटरा. जम्मू से मंगलवार को एक फोटो सामने आई ज‍िसमें एक हेलीकॉप्टर माता वैष्‍णो देवी के दरबार के ऊपर से गुजरता द‍िखाई द‍िया. इसका मतलब अब यह है क‍ि श्रद्धालु सीधा माता के दरबार के पास उतरकर दर्शन को जा सकेंगे. कटरा की त्रिकुटा पहाड़ियों के बीच स्थित श्री माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर के लिए जम्मू से सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है, ज‍िससे श्रद्धालु 15 मिनट में माता वैष्‍णो देवी के भवन तक पहुंच जाएंगे. यह कदम तीर्थयात्रा को सुव्यवस्थित करने और दुनिया भर से गुफा मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के अपने निरंतर प्रयासों के हिस्से के रूप में उठाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू से कटरा की त्रिकुटा पहाड़ियों के बीच स्थित श्री माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर तक की बहुप्रतीक्षित सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है. तीर्थस्थल बोर्ड ने इस सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए दो पैकेज पेश किए हैं, जिसमें एक ही दिन का वापसी पैकेज शामिल है. इसकी कीमत प्रति तीर्थयात्री 35,000 रुपये होगी और दूसरे दिन का वापसी पैकेज जिसकी कीमत प्रति तीर्थयात्री 60,000 रुपये होगी. अभी तीर्थयात्री दो ऑपरेटरों के जर‍िए कटरा से वष्‍णो देवी जाने के ल‍िए एकतरफा यात्रा के लिए 2100 रुपये और आने-जाने के लिए 4200 रुपये देकर हेलीकॉप्टर सेवा का विकल्प चुन सकते हैं. श्रीमाता वैष्णो देवी तीर्थस्थल को हिंदू धर्म में सबसे अधिक पूजनीय तीर्थस्थलों में से एक है. इस वर्ष जनवरी से मई तक 40.3 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की है. पैकेज में क्‍या-क्‍या म‍िलेगा सीईओ का कहना है क‍ि हेल‍ीकॉप्‍टर सेवा शुरू होने से जम्मू से गुफा मंदिर तक सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से तीर्थयात्रा को सुव्यवस्थित करने और तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए श्राइन बोर्ड के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है. उसी दिन वापसी पैकेज के तहत, तीर्थयात्रियों को जम्मू से गुफा मंदिर तक आने-जाने की हेलीकॉप्टर सेवा के अलावा, पंची हेलीपैड से पवित्र गुफा मंदिर और वापस हेलीपैड तक परिवहन सुविधा, प्राथमिकता वाले दर्शन, भवन में मुफ्त भोजन, भैरों घाटी मंदिर के लिए रोपवे टिकट और पंचमेवा प्रसाद का एक डिब्बा भी मिलेगा. अगले दिन वापसी के तहत, तीर्थयात्रियों को पांची हेलीपैड से पवित्र गुफा मंदिर तक और वापस हेलीपैड तक परिवहन सुविधा, प्राथमिकता वाले दर्शन, रात भर ठहरने के लिए आवास और भवन में तीन बार भोजन, श्रद्धा सुमन विशेष पूजा आरती, भैरों घाटी मंदिर के लिए रोपवे टिकट और पंचमेवा प्रसाद का डिब्बा भी मिलेगा. Tags: Jammu and kashmir, Jammu News, Mata Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 13:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed